Jio को पीछे छोड़ चुका हैं यह बंगलुरु का स्टार्टअप, महज 2 रूपए में पाइये 50mbps स्पीड का नेट

-

रिलायंस के Jio ऑफर के बारे मे तो आप सभी जानते ही होंगे, पर क्या आप जानते हैं कि बंगलुरु के एक स्टार्ट अप ने Jio ऑफर को भी पीछे छोड़ दिया हैं। पीछे एक वर्ष की बात करें तो देश की मोबाइल कंपनियों ने आगे रहने की होड़ में अपने डेटा प्लान तथा कॉल दर को सस्ता कर दिया हैं। यह सब उस समय से हुआ, जब से बाजार में Jio ऑफर शुरू किया गया लेकिन बात यदि बंगलुरु कि करें तो यहां के लोगों की तो चांदी हो गई हैं।

middle picimage source 

आपको बता दें कि बंगलुरु का स्टार्ट अप ‘वाईफ़ाई डब्बा’ jio से भी कम पैसों में हाई स्पीड नेट उपलब्ध करा रहा हैं। इस स्टार्ट अप की शुरुआत 13 महीने पहले की गई थी। Jio की बात करें तो इसका सबसे सस्ता टैरिफ 19 रूपए का हैं जिसमें 150 MB का डेटा मिलता हैं वहीं दूसरी और वाईफ़ाई डब्बा नामक इस स्टार्ट अप का टैरिफ 2 रूपए से शुरू होता हैं। इसके रिचार्ज कूपन आप किसी भी स्टोर से टोकन के रूप में खरीद सकते हैं।

lower middle picimage source 

स्टोर पर Fibre Optic-Fed Routers रखे होते हैं जिनके जरिये आपको कनेक्टविटी दी जाती हैं। इसके लिए किसी प्रकार की एप डाउनलोड करने की साइन अप करने की जरुरत नहीं होती है। इस स्टार्ट अप का दावा हैं कि आपको वाई फाई पॉइंट के 100  से 200 मीटर के दायरे में भी 50 mbps की नेट स्पीड मिलेगी। यह कंपनी लोकल केबल वालों के साथ मिलकर अपना इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा कर रहा हैं और आगे इसका इरादा पूरे देश में अपना नेटवर्क फैलाने का हैं।

असल में इस कंपनी को अन्य कंपनियों की तरह टॉवर लगाने में खर्चा नहीं करना होता हैं इसलिए इनको डेटा प्लान सस्ते में पड़ता हैं। इस प्रकार स्टार्ट अप की वजह से Jio जैसी कंपनी को भी अपने प्लान और सस्ते करने पड़ सकते हैं। Wifi Dabba नामक यह स्टार्ट अप बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा हैं। अच्छा हो कि जल्दी ही देश के अन्य हिस्सों को भी सस्ते नेट की सुविधा मिले।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments