फायदे का सौदा साबित हो रही एलईडी बल्ब योजना

-

केंद्र सरकार की सीएफएल बल्ब की जगह एलईडी बल्ब देने की मुहिम अब जोर पकड़ने लगी है। अभी तक जितने भी एलईडी बल्ब बाटे जा चुके हैं उनसे 2.9 करोड़ की बचत रोज हो रही है। सरकारी आकड़ों की मानें तो एलईडी योजनाओं से प्रतिदिन 73 लाख यूनिट बिजली की बचत हो रही है। केंद्र सरकार द्वारा इस योजना से वर्ष 2018 तक 77 करोड़ लोगों को लाभांवित करने की योजना है। भारत की कुछ बड़ी कंपनियां देश में ही तेजी से एलईडी बल्ब बना रही हैं। इससे पता लगता है के मोदी सरकार की यह योजना किस गति से आगे बढ़ रही है।

LED Bulbs1Image Source: https://upload.wikimedia.org

राज्यों में बांटे गए एलईडी बल्बों पर एक नजरः

* आंध्र प्रदेश -65 लाख
* उत्तर प्रदेश -33 लाख
* महाराष्ट्र -23 .9 लाख
* राजस्थान -29 .5 लाख
* दिल्ली -34 लाख

वहीं, अगर जिलों की बात करें तो आंध्र प्रदेश का गुंटूर जिला 18.6 लाख एलईडी बल्बों के आंकड़े के साथ सबसे ऊपर है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को 4 एलईडी बल्ब दिए गए। देश के आम आदमी के लिए सबसे बड़ी बात यह रही कि जिस बल्ब की कीमत बाजार में 400 रूपए है उसे 99 रूपए में दिया गया।

ऊर्जा मंत्री पियूष गोयल का कहना है कि इस स्कीम से लोगोंको बहुत फायदा है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार अब 10 करोड़ नए बल्ब ऑर्डर करेगी।

Share this article

Recent posts

भारत सरकार ने तीसरी बार दिया चीन को बड़ा झटका, Snack Video समेत 43 ऐप्स पर लगा दिया बैन

भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद को देखते हुए एक बार फिर से भारत सरकार ने चीन को एक बड़ा झटका दिया...

इंटरनेशनल एमी अवॉर्डस 2020: निर्भया केस पर बनी सीरीज ने जीता बेस्ट ड्रामा अवॉर्ड

कोरोनावायरस की वजह से जहां हर किसी के लिए यह साल काफी मनहूस रहा है तो वहीं दूसरी ओर इस महामारी के बीच कुछ...

कामाख्या मंदिर में मुकेश अंबानी ने दान किए सोने के कलश, वजन जान भौचक्के हो जाएंगे

भारत के सबसे रईस उद्यमी मुकेश अम्बानी किसी ना किसी काम के चलते सुर्खियो में बने रहते है। आज के समय में अम्बानी परिवार...

कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला, वजह कर देगी आपको हैरान

अक्सर हम अखबारों में हत्या मारपीट की घटनाओं के बारें में रोज पढ़ते है। लेकिन कुछ लोग अपने शौक को पूरा करने के लिए...

आसमान से गिरी ऐसी अद्भुत चीज़, जिसे पाकर रातों रात करोड़पति बन गया यह आदमी

जब आसमान से कुछ आती है तो लोग आफत ही जानते हैं। लेकिन अगर यह कहें कि आसमान से आफत नहीं धन वर्षा हुई...

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments