कोहली बने सबसे तेज 25 वनडे शतक पूरा करने वाले खिलाड़ी

-

भले ही ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चौथे वनडे में भारत को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन फिर भी यह मैच टीम इंडिया के क्रिकेटर विराट कोहली के लिए काफी अच्छा रहा। उनके लिए यह मैच बहुत खास रहा क्योंकि इस मैच में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए। 27 साल के विराट कोहली आज तक के सबसे तेज 25 वनडे सेंचुरी बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। इससे पहले यह बड़ा रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम पर था, लेकिन कोहली ने सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।

viratImage Source: http://st2.cricketcountry.com/

162 परियों की मदद से उन्होंने 25 वनडे सेंचुरी पूरी की है, जबकि सचिन ने इस रिकॉर्ड को पूरा करने के लिए 234 पारियां खेली थीं। इसलिए क्रिकेट के जानकार कोहली के इस रिकॉर्ड को कारनामे की तरह ही ले रहे हैं। इसके अलावा कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले अपने मैचों में कुल 9 बार शतक बनाए हैं। इनमें से 4 शतक उन्होंने वनडे मैचों में और 5 शतक टेस्ट मैचों में बनाए हैं।

virat1Image Source: http://www.viratkohli.website/

इतना ही नहीं कोहली किसी भी विदेशी बैट्समेन द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक इंटरनेशनल सेंचुरीज बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में उन्होंने वेस्टइंडीज के बेहतरीन बैट्समैन ब्रायन लारा को भी पीछे छोड़ दिया है। अब वह इंग्लैंड के डेविड गॉवर और जैक हॉम्स के साथ इस लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी 9-9 सेंचुरी दर्ज है।

virat2Image Source: https://s.yimg.com/

इसके अलावा कुछ अन्य प्लेयर्स जैसे वेस्टइंडीज के सर विवियन रिचर्ड्स, इंग्लैंड के वॉली हैमंड, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में शामिल हैं। इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध कोहली का यह पांचवां वन डे शतक था। इसके साथ ही वह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सचिन तेंदुलकर का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 वनडे शतक लगाए हैं, जबकि इस लिस्ट में दूसरा नाम वेस्ट इंडीज़ के डेसमंड हैंस का है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 वनडे शतक लगाए हैं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments