आप यदि 20 रुपये किलों में आलू खरीदते हैं तो उसमें भी तोलमोल करते हैं। लेकिन एक व्यापारी ने मात्र एक आलू को 7 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया। इस खबर को पढ़कर सभी लोग हैरान हैं। सभी लोग यह जानना चाहते हैं की आखिर उस आलू में ऐसा क्या था की वह 7 करोड़ रुपये में बिका। आपको बता दे की आलू को खरीदने वाला एक यूरोपीय बिजनेसमैन है। इस व्यक्ति ने जिस आलू को खरीदा है वह आलू तो है लेकिन वह आलू एक पेंटिंग में है। इस बात का मतलब है की यूरोपीय बिजनेसमैन ने एक आलू की तस्वीर बनी पेंटिंग को खरीदा है। वह भी 7 करोड़ रुपये में। सबसे अजीब बात यही है की आलू की तस्वीर की पेंटिंग को 7 करोड़ रुपये में कैसे कोई खरीद सकता है। आइये अब आपको बताते हैं की यह आलू की तस्वीर इतनी कीमती क्यों है।
लेन्समैन केविन ने बनाई थी यह पेंटिंग –
Image source:
इस तस्वीर को 2010 में प्रसिद्ध आयरिश फोटोग्राफर लेन्समैन केविन अबॉश ने खींचा था। इसके बाद में केविन अबॉश में इस तस्वीर को पोरट्रेट पेंटिंग में बनाया। आपको बता दें की केविन की बनाई पेंटिंग 1.5 लाख डॉलर की कीमत में बिकती हैं। केविन को ‘ब्लैक ड्रॉप’ पोट्रेट फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छा माना जाता है। केविन को आलू बहुत पसंद हैं। आलू की यह पेंटिंग बनाने के लिए उन्होंने बहुत सी तस्वीरें ली थीं। जिनमें उनको यह ख़ास तस्वीर बहुत पसंद आई। इसके बाद उन्होंने इस तस्वीर की पेंटिंग बना दी। अब क्यों की वे एक प्रसिद्ध फोटोग्राफर हैं इसलिए ही उनकी बनाई गई पेंटिंग की कीमत भी ज्यादा है। इस आलू की पेंटिंग को जब एक यूरोपीय बिजनेसमैन ने देखा तो वह केविन की प्रतिभा से बहुत प्रभावित हुआ और उसने उनकी इस पेंटिंग को 7 करोड़ रुपये देकर खरीद लिया। इस प्रकार से देखा जाए तो एक आलू को 7 करोड़ रुपये देकर खरीदा गया।