यहां जानें, फेसबुक पर अपलोड अपने डाटा को वापिस पाने का वन क्लिक तरीका

-

फेसबुक डाटा लीक मामला मीडिया में आने के बाद से लोग काफी चिंता में है। इन लोगों को यह चिंता है कि फेसबुक पर उनका डाटा सेफ नही है। दरअसल अब तक आपने जो भी कमेंट या तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड की हैं उनको डिलीट नहीं किया जा सकता। इसलिए आज हम आपको आपके किये हुए कमेंट, तस्वीरों तथा वीडियो आदि का डाटा फेसबुक से डाउनलोड करने का तरीका बता रहें हैं। इससे आपको अंदाजा हो जायेगा की आपने किस प्रकार के कमेंट, तस्वीरें तथा वीडियो फेसबुक पर अपलोड की हैं। आइये जानते हैं इस विधि को।

ऐसे करें अपने डाटा को डाउनलोड

ऐसे करें अपने डाटा को डाउनलोडImage source:

सबसे पहले अपने ब्राउजर पर फेसबुक को खोले। उसके बाद आप उसकी सेटिंग पर जाएं। यहां से आप जरनल सेटिंग टैब पर क्लिक करें। यहां आपको “Download a copy of your Facebook data” नामक लिंक मिलेगा। आप जैसे ही इस लिंक पर क्लिक करते हैं आपको “Download your archive” का बटन दिखाई देता है। इस पर क्लिक करते ही आपके ईमेल पर फेसबुक की और से एक zip फाइल भेज दी जाती है। इस zip फाइल में आपको अपनी वो सारी जानकारी मिल जाएगी जो फेसबुक के पास है। जैसे की आपके मैसेज, तस्वीरें, कॉन्टेक्ट आदि सभी चीजें। इस प्रकार से आप फेसबुक पर अपलोड किये अपने डाटा को दोबारा से प्राप्त कर सकते हैं।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments