क्या कोई व्यक्ति मरने से पहले अपनी ही मौत की दावत दे सकता है। आज जिस व्यक्ति के बारे में हम आपको यहां बता रहें हैं उसने ऐसा ही कुछ किया है। इस शख्स ने लोगों को अपनी ही मौत की दावत अपनी मृत्यु से पहले ही दे दी। इस प्रकार के कार्य को देख कर लोग भी हैरत में हैं। यही वजह है कि इस व्यक्ति की तस्वीरें और इसके द्वारा किये गए इस अनोखे कार्य के बारे में आज सोशल मीडिया पर काफी ख़बरें वायरल हो रहीं हैं।
image source:
आपको जानकारी के लिए बता दें कि मौत से पहले लोगों को दावत देने वाले इस व्यक्ति का नाम “सैटरु अंजाकी” है। यह व्यक्ति जापान का निवासी हैं तथा एक व्यापारी है। यह व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है और अपने इलाज के लिए हर संभव कोशिश कर चुका है, पर इस रोग से इस व्यक्ति को मुक्ति नहीं मिल पाई। ऐसे में देखा जाए तो इस स्थिति में अच्छी से अच्छी मनोदशा वाला व्यक्ति भी हताश हो जाता है, पर सैटरु अंजाकी ने एक अलग ही मिसाल कायम की है। इन्होंने हाल ही में अपने मित्रों तथा व्यापारी साथियों सहित करीब एक हजार लोगों को अपनी मौत से पहले “डेथ फेयरवैल” पार्टी दी।
image source:
सैटरु अंजाकी वर्तमान में 80 वर्ष के हैं और वे “कोमात्सु लिमिटेड कंपनी” के पूर्व प्रमुख भी रह चुके हैं। उनके पित्ताशय की थैली में कैंसर हुआ था। बीते अक्टूबर में उन्होंने डाइगनोस कराया था जिसके कारण उनको कई अन्य साइड इफेक्ट्स भी हो गए थे। इसके बाद सैटरु अंजाकी ने निर्णय लिया की वे अपना इलाज अब नहीं कराएँगे। इसके बाद उन्होंने फैसला किया कि बिमारी से हताश होने से अच्छा है कि वे अपने जीवन के आखरी पलों को सेलीब्रेट करते हुए, इस दुनिया से विदा हों।
इसके बाद सैटरु अंजाकी ने 20 नवंबर को अपनी “डेथ फेयरवैल” पार्टी की घोषणा की तथा न्यूज़ पेपर में विज्ञापन पब्लिश कराया। 11 दिसंबर को टोक्यो के एक शानदार होटल में उन्होंने पार्टी दी तथा अपने मित्रों, स्कूल के साथियों और व्यापारी मित्रों के साथ खूब मस्ती की। इस प्रकार जापान के इस व्यक्ति ने अपनी मौत से पहले ही लोगों को पार्टी दे कर एक अलग ही मिसाल कायम की।