देश में ईसा मसीह पवित्र जल के रूप में दे रहें हैं अपना आशीष

0
473

आपने कुछ समय पहले भगवान गणेश की प्रतिमा के दूध पीने की खबर तो सुनी ही होगी वैसी ही एक खबर हाल ही में आई है, पर इस बार यह खबर गणेश की नही बल्कि ईसा मसीह से जुड़ी है। और इसमें ईसा मसीह दूध आदि पी नही रहें हैं बल्कि लोगों को “पवित्र जल” बाट रहें हैं। जी हां यह एक सही बात है जिसने मुम्बई सहित देश के बड़े हिस्से में ईसा मसीह को काफी चर्चा में ला खड़ा कर दिया है। जानकरी के लिए आपको बता दें की यह खबर मुम्बई के मलाड नामक इलाके में स्थित खरौदी गांव की है, इस गावं के चौराहें पर ईसा मसीह की मूर्ति लगी हुई है जिसको वर्तमान में लोग एक चमत्कार मान रहें हैं, आइये जानते हैं इस पूरी घटना के बारे में।

jesus1Image Source:

मुम्बई स्थित मलाड इलाके के खरौदी गांव में लगी यह ईसा मसीह की प्रतिमा लोगों के लिए किसी चमत्कार से कम नही है क्योंकि इस प्रतिमा के नीचे से पानी रिस रहा है और अभी तक कोई भी व्यक्ति इस बात को नही जान पाया है की आखिर यह पानी आ कहां से रहा है। इसलिए बड़ी संख्या में लोग इस पानी को किसी चमत्कृत पानी की दृष्टि से देख रहें हैं और इस पानी को ईसा मसीह का पवित्र जल के रूप में आशीर्वाद समझ कर अपने अपने घर ले जा रहें हैं। वर्तमान में यह खबर काफी दूर तक फ़ैल चुकी है जिसके कारण काफी दूर दूर से आकर भी लोग इस पानी को ले जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here