अभी तक आईएसआई सोशल मीडिया पर जिहाद की आड़ पर आतंक फैला रहा था लेकिन अब आईएसआई ने सारी हदें पार कर बंधक बनी लड़कियों को सोशल मीडिया पर सरेआम ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है। ये वो ईसाई और निरीह यजीदी लड़कियां है जिन्हें आईएसआई ने ईराक और सीरिया में अगवा कर लिया था।
Image Source:
एक पत्रिका के मुताबिक 20 मई को अबू असद अलमानी कहे जाने वाला एक इस्लामिक स्टेट का आतंकी फेसबुक पर डालता है कि, “गुलाम खरीदना चाहते हो तो इसकी कीमत आठ हजार डॉलर है।” जिसके कुछ देर बाद यही शख्स दोबारा एक तस्वीर पोस्ट करता है जिस पर लिखा होता है एक और गुलाम। उस लड़की की कीमत भी आठ हजार डॉलर बताई थी। फेसबुक पर इन तस्वीरों को कुछ देर बाद हटा लिया गया। हालांकि ये तस्वीर साफ नहीं हुई कि ये खुद असद अलमानी कर रहा था या नहीं?
Image Source:
लेकिन आपको बता दें कि इस घटना पर विशेषज्ञों का मानना है कि आईएसआईएस के जाल में कई लड़कियां कैद है जिन पर जानवरों जैसा बरताव हो रहा है। इसी के साथ उनके साथ यौन शोषण किया जा रहा है और वो कई मुसीबतों के दौर से गुजर रही है। दरअसल आईएसआईएस पर पैसे के साथ ही खाने-पीने और दवाओं का संकट मंडरा रहा है। जिसके चलते वो लोग बंधक बनी लड़कियों को बेच रहे है। अपने इस कारोबार के लिए उन्होंने सोशल मीडिया का सहारा लिया है।