OLX पर मिली 9 महीने पहले चोरी हुई कार

0
501

ये घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है कि किसी को अपनी चोरी हुई कार सड़क पर नहीं बल्कि किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिल जाए। हालांकि किसी को तो चोरी हुआ सामान चोरी होने के बाद दोबारा देखने को भी नहीं मिलता है लेकिन नोएड़ा में रहने वाले कुलवंत सिंह इतने खुशनसीब निकले कि उन्हें अपनी चोरी हुई कार हॉन्डा सिटी सही सलामत ओएलएक्स पर दिखाई दी। शख्स का कहना है कि उसकी ये कार 9 महीने पहले चोरी हो गई थी। दरअसल जब उन्होंने अपनी गाड़ी वापस आने की उम्मीद छोड़ दी तब सेकेंड हैन्ड खरीदने के लिए ओएलएक्स वेबसाइट खोली। उस दौरान वो अपनी ही गाड़ी का विज्ञापन देखकर हैरान रह गए लेकिन उन्होंने चतुराई से काम लिया। पहले सिंह ने उस शख्स से संपर्क साधा और पुलिस को भी इस बात की खबर दी। पुलिस की मदद से वो चोर पकड़ा गया और सिंह को अपनी कार सही सलामत वापस मिल गई।

car stolen 9 months ago found on OLX1

इस घटना पर शहर के एसपी का कहना है कि सिंह के घर से 9 महीने पहले ब्लैक हॉन्डा सिटी गायब हो गई थी। ओएलएक्स पर अपनी कार को पोस्ट नजर आया जिसकी नम्बर प्लेट भी नहीं बदली गई थी। आपको बता दें कि आरोपी का नाम अहमद बताया जा रहा है जो की लोनी का रहने वाला है। अहमद का कहना है कि उसे किसी और के जरिए ये गाड़ी खरीदी है। एसपी का कहना है कि असली चोर का नाम जुल्फिकार है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here