हरियाणा की लेडी दबंग IPS ऑफिसर भारती अरोड़ा पर मानों जैसे मुसीबतों के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। गुड़गांव के हाई प्रोफाइल रेप केस विवाद के बाद अब उनका 6 साल पुराना मंत्री विवाद खड़ा हो गया है, जिसका खामियाजा उन्हें अब भुगतना पड़ रहा है। जिसके चलते राज्य सरकार ने अब उन्हें राई के स्पोर्ट्स स्कूल राई का प्रिंसिपल बनाने का फैसला किया है।
सूत्रों से मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारती को इस स्कूल का प्रिंसिपल बनाए जाने का प्रपोजल पास किया है। इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि स्कूल में प्रिंसिपल के पद पर किसी आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति हो रही है। हालांकि माना ये जा रहा है कि भारती को अस्थाई तौर पर स्कूल का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है। वजह चाहे जो भी हो, लेकिन सच यही है कि कहीं ना कहीं उन्हें अपनी दबंगई की सजा मिल रही है।
अनिल विज को जेल भेजने की सजा-
सूत्रों के मुताबिक अंबाला कैंट के तत्कालीन विधायक और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को जेल भेजने की कीमत भारती को अब चुकानी पड़ रही है। आपको बता दें कि यह मामला अभी का नहीं, बल्कि 2009 का है, जब विज ने एक प्रदर्शन का नेतृत्व किया था और सड़क जाम कर दी थी। उस वक्त सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस रहीं भारती ने विज को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी। यही वो वजह है जिसका खामियाजा अब भारती भुगतेंगी। आपको याद हो तो हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का पिछले दिनों एक और महिला आईपीएस अधिकारी संगीता कालिया के साथ भी विवाद हुआ था, जिसके बाद फतेहाबाद से उनका भी ट्रांसफर कर दिया गया था।
Image Source: http://media2.intoday.in/
गुड़गांव के हाई प्रोफाइल रेप केस विवाद से आईं सामने-
भारती अरोड़ा का गुड़गांव के ज्वांइट कमिश्नर पद पर रहते हुए पिछले दिनों दुष्कर्म के एक मामले में पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क के साथ जबरदस्त विवाद हुआ था। उन्होंने विर्क पर उत्पीड़न, मानसिक रूप से प्रताड़ित करने और हाई प्रोफाइल रेप केस में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद 12 अक्टूबर को उनका ट्रांसफर कर दिया गया था। भारती की पोस्टिंग पंचकुला के पुलिस हेडक्वार्टर्स में बतौर डिप्टी इंसपेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (वेलफेयर एंड ट्रेनिंग) कर दी गई थी, लेकिन इस बार भारती को ऐसी सजा दी गई है कि उन्हें IPS से सीधा स्पोर्ट्स स्कूल का प्रिंसिपल बनाया जा रहा है।