आईपीएल के सीओओ सुंदर रमन का इस्तीफा, बीसीसीआई ने किया मंजूर

0
413

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) स्पॉट फिक्सिंग के मामले में सीओओ सुंदर रमन ने इस्तीफा बीसीसीआई को इस्तीफा सौंप दिया है। खबरें ऐसी आ रही हैं कि बोर्ड ने इसे मंजूर भी कर लिया है।

sunder ramanImage Source: https://s.yimg.com

स्पॉट फिक्सिंग की जांच कर रही लोढ़ा कमेटी ने सुंदर रमन की भूमिका पर सवाल उठाए थे। खबरों की माने तो वो 5 नवंबर को अपने पद को त्याग देंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मालिक श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन का सुंदर रमन ने बचाव किया था और यह भी कहा था कि वे सीएसके के ऑफिशियल टीम मेंबर नहीं हैं। हालांकि उनकी दलीलों को लोढ़ा समिति ने स्वीकार नहीं किया था।

जिसके बाद से ही सुंदर रमन की भूमिका पर सवाल उठाए जा रहे थे। साथ ही उनके इस्तीफे की अटकलें भी तभी से शुरू हो गई थी। बता दें कि सुंदर रमन की प्रतिभा को देखते हुए आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने उन्हें साल 2008 में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) नियुक्त किया था। साल 2010 के बाद से वे बीसीसीआई के काफी ताकतवर मेंबर बन गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here