भारत के पहलवान द ग्रेट खली ने डबलूडब्लूई के कई बड़े पहलवानों को धूल चटाई है। इस पहलवान ने अपने कार्य से कई बार भारत का नाम रोशन किया है। द ग्रेट खली के नाम से मशहूर दिलीप सिंह राणा को देवभूमि पुत्र सम्मान से नवाजा गया है।
Image Source: https://i.ytimg.com
युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे दिलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली को रोटरी क्लब द्वारा देवभूमि पुत्र अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डब्लूडब्लूई में विदेशी की भूमि पर भारतीय पहलवान के रूप में पहुंचे द ग्रेट खली ने कई पहलवानों को पछाड़ा है। फिलहाल खली भारत लौट आए हैं और उन्होंने भारतीय युवाओं को पहलवान बनाने के लिए सीडब्लूई अकादमी खोली है। सीडब्ल्यूई के कंगनीवाल रामामंडी (जालंधर) में स्थित अकादमी में हुए इस सम्मान समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों से आए प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने अपनी दिनचर्या व अभ्यास कार्यों के बारे में जानकारी दी। अभ्यास के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को क्लब द्वारा प्रोत्साहित भी किया गया।