इन भारतीय लोगों ने विदेशी वैज्ञानिकों से बहुत पहले कर ली थी ये खोजें

0
404

आज हम आपको अपने देश के कुछ ऐसे लोगों के बारे में बताने जा रहें हैं जिन्होंने किसी विदेशी वैज्ञानिक से पहले ही कई प्रकार की खोजे कर ली थी पर ये दुर्भाग्य ही है आज हम उन खोजों को कुछ विदेशी लोगों द्वारा ही खोजा हुआ बता रहें हैं, खैर आइये जानते है अपने उन भारतीय लोगों को उनके द्वारा की गई खोजों को।

1- नागार्जुन –

famous-indian-saintsImage Source:

नागार्जुन को दुसरा बुद्ध भी माना जाता है, नागार्जुन ने यह बताया था की किसी भी धातु पर सोने की परत किस प्रकार से चढ़ाई जा सकती है, इस संदर्भ में किसी को कोई जानकारी नहीं थी यानि नागार्जुन ही वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने इसको बताया। ये विश्व विख्यात नालंदा यूनिवर्सिटी के चेयरमैन पद पर भी आसीन रहें।

2- कणाद ऋषि –

famous-indian-saints1Image Source:

ऋषि कणाद, काफी पुराने समय में हुए थे, ये बचपन से ही कणों यानि पार्टिकल्स पर शोध करते रहते थे इसलिए ही इनका नाम कणाद पड़ गया। वर्तमान में जिस सूक्ष्म कणों की संरचना को विज्ञान बताता है वह इन्होने कई डाल्टन साल पहले ही कर ली थी और आज जो भी एटॉमिक साइंस है, यह उसके जनक माने जाते हैं।

3- आर्यभट्ट-

famous-indian-saints2Image Source:

जीरो को दुनियां को देने वाले ये अपने भारतीय वैज्ञानिक ही थे, मतलब अभी तक स्कूल में जो जीरो मिले हैं उसकी आकृति को इन्हो ने ही निर्मित किया है। इसके अलावा धरती गोल है और पाई का मान भी इन्होने ही निकाल कर बताया था, वही 22/7 वाली।

4- आचार्य भारद्वाज –

famous-indian-saints3Image Source:

ऋषि भारद्वाज को बहुत कम लोग जानते हैं पर आज के दौर में वह टेक्नालॉजी ही यातायात में सबसे जल्दी पहुंचाने का माध्यम है जिसके बारे में भारद्वाज ऋषि ने सैकड़ो वर्षो पहले परिकल्पना कर ली थी और उस पर सैकड़ो प्रयोग भी किये। इन्होने ही सबसे पहले विमान की कल्पना की जो की धरती पर ही बल्कि अन्य ग्रहों पर भी जा सकें। इनके द्वारा किये गए कार्यों से कई ग्रन्थ भरे हुए है और आज के समय में आप खुद देख भी रहें ही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here