चौथे एकदिवसीय मैच में भी भारत को मिली हार

-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे चौथे वनडे के मैच में भारत को हार का मुंह देखना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 349 रनों का लक्ष्य रखा था। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए भारतीय टीम 49वें ओवर में ही सीमट गई। भारत की ओर से 323 रन ही बनाए गए। वहीं, विरोधी टीम ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर शतक से चूकने के बाद एरॉन फिंच ने 34वें ओवर में अपने एकदिवसीय कैरियर की सातवां शतक पूरा किया।

India vs Australia Live Cricket3Image Source:

कैनबरा में खेले जा रहे चौथे वनडे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। मैच की शुरूआत में टॉस ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीता। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। अभी तक पांच मैचों की सीरीज में भारत शून्य-तीन से पीछे चल रहा है। तीनों मैचों में जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी का फैसला लिया और भारत के खिलाफ 349 का बड़ा स्कोर तैयार किया। इस मैच में भारत की टीम थोड़े बदलाव के साथ ही मैदान में उतरी थी। इस मैच में पहले वनडे के दौरान तीन विकेट लेने वाले बरिंदर सरन के स्थान पर भुवनेश्वर कुमार को रखा गया था।

India vs Australia Live Cricket1Image Source:

इस मैच में डेविड वॉर्नर और एरॉन फिंच की साझेदारी ने अपनी टीम को मजबूती प्रदान कर दी। वॉर्नर ने इस मैच में अपना अर्ध शतक पूरा किया। वहीं, फिंच ने इस मैच में अपने एकदिवसीय श्रंखला के दो हजार रन भी पूरे किए। फिंच ने इसमें 107 रनों को बनाया।

ऑस्ट्रेलिया की बेल्लेबाजी के बाद भारत के रोहित शर्मा और शिखर धवन ने धीमी शुरूआत की। वहीं, आठवें ओवर में रोहित शर्मा तेज खेलते हुए आउट हो गए। रोहित के आउट होने के बाद शिखर धवन और विराट कोहली ने रनों की गति को कम नहीं होने दिया। इन दोनों की बल्लेबाजी से लगने लगा था कि भारतीय टीम 349 के स्कोर को भी हासिल कर लेगी, लेकिन तीस ओवरों के बाद से टीम इंडिया लड़खड़ा गई।

India vs Australia Live CricketImage Source:

काम नहीं आया शिखर धवन और विराट का शतक-
इस मैच में विराट कोहली ने 92 गेंदों में 106 रनों को बनाया। इस पारी में विराट ने 11 चौका और एक छक्का जड़ा है। वहीं, शिखर धवन ने 31वें ओवर की 92 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। यह शिखर धवन का नौवां शतक रहा। इस शतक में शिखर धवन ने 17 चौके और दो छक्के मारे। इन दोनों के शतक भी टीम इंडिया के लिए कोई काम न आ सके।

vikas Arya
vikas Aryahttp://wahgazab.com
समाचार पत्र पंजाब केसरी में पत्रकार के रूप में अपना कैरियर शुरू किया। कई वर्षो से पत्रकारिता जगत में सामाजिक कुरीतियों और देश दुनिया के मुख्य विषयों पर लेखों के द्वारा लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहा हूं। अब मेरा प्रयास है कि मैं ऑनलाइन मीडिया पर भी अपने लेखों से लोगों में नई सोच और नई चेतना का संचार कर सकूं।

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments