वर्ल्ड में लगातार तीन साल से सबसे ज्यादा हथियार खरीदने के मामले में टॉप पर बने रहे इंडिया ने इस बार भी नंबर वन की बाजी मार ली है। इस बार भी भारत ने विदेशों से 14% यानि की सबसे ज्यादा हथियार खरीदा है। वहीं, दूसरे नंबर पर सऊदी अरब है जिसने इस साल 7.1% हथियारों का खरीदा है। वहीं, इस मामले में पाकिस्तान भी ज्यादा पीछे नहीं है हालांकि अभी वो सातवें नंबर पर है, लेकिन फिर भी इसे कमतर नहीं देखा जा सकता है।
बता दें कि यह सारी जानकारी स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने दी है, जो कि दुनियाभर में हथियारों के व्यापार पर नजर रखता है और हर पांच साल बाद आंकड़े जारी करता है। तो चलिए आपको बताते हैं पिछले 5 सालों में सबसे ज्यादा हथियार खरीदने वाले देशों के बारे में…
सबसे ज्यादा हथियार आयात करने वाले देश (2011-15)
भारत – 14%
सऊदीअरब – 7.1%
चीन – 4.7%
यूएई – 4.6%
ऑस्ट्रेलिया – 3.6%
तुर्की – 3.4%
पाकिस्तान – 3.3%
वियतनाम – 2.9%
अब तक तो हमने आपको हथियार खरीदने के बारे में बताया, लेकिन क्या आपको पता है कि हथियार बेचने के मामले में अमेरिका नंबर वन पर है। जी हां, अमेरिका 33 % हथियार दूसरे देशों को निर्यात करता है। वहीं, चीन भी अपनी रणनीति में हथियार आयातक के बजाय हथियार निर्यातक बनने में लगा हुआ है। बता दें कि साल 2006-10 के दौरान कुल हथियार निर्यात में चीन की हिस्सेदारी 3.6 फीसदी थी, जो कि साल 2011-15 में बढ़कर 5.9 फीसदी हो गई।
Image Source: http://img01.ibnlive.in/
सबसे ज्यादा हथियार निर्यातक देश (2011-15)
अमेरिका – 33%
रूस – 28%
चीन – 5.9%
फ्रांस – 5.6%
जर्मनी – 4.7%
ब्रिटेन – 4.5%
स्पेन – 3.5%
इटली – 2.7%
आपको ना पता हो तो बता दें कि दुनिया में करीब 58 देश हथियारों का निर्यात करते हैं। जिसमें से 74 फीसदी हथियार सिर्फ अकेले पांच देश अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और जर्मनी मिलकर निर्यात करते हैं और यह लगातार बढ़ता ही जा रहा है।