शरीर के अलग-अलग हिस्सों पर टैटू बनवाने के शौकीन लोगों के लिए यह खबर काफी खुशी देने वाली है। हाथ, पैर, गर्दन पर तरह-तरह के आकर्षक टैटू बनवाने वाले लोग अब बालों में भी टैटू बनवा सकेंगे। हेयर टैटू इन दिनों नए ट्रेंड में आए हुए हैं। ये टैटू परमानेंट तो नहीं होते, लेकिन किसी समारोह में आपको औरों से बिल्कुल अलग लुक दे सकते हैं। हां, कर्ली हेयर वाले लोगों के लिए इस नई स्टाइल को ट्राई करना थोड़ा मुश्किल होगा क्योंकि हेयर टैटू घुंघराले बालों पर टिक नहीं सकते।
Image Source: http://www.mon.tattoo/
है क्या हेयर टैटू-
रूटीन या फिर किसी खास मौके पर अपने लुक को लेकर काफी ऐक्टिव रहने वाले लोगों के लिए टेम्परेरी हेयर टैटू का ट्रेंड काफी मददगार साबित हो सकता है। स्ट्रिप पर चिपके हुए इस टैटू को पानी की मदद से बालों पर लगाया जाता है। हां, एक बात यह भी ध्यान देनी होगी कि हेयर टैटू घुंघराले बालों पर नहीं टिकता है। खास बात यह है कि वेस्टर्न और इंडियन दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ यह स्टाइल बहुत अच्छा लुक देती है। चाहे गाउन पहना हो या सूट या साड़ी हर किसी ड्रेस के साथ यह हेयर टैटू काफी अच्छा फबेगा। बस आपको ड्रेस से मैच करता टैटू सेलेक्ट करना है।
Image Source: https://metrouk2.files.wordpress.com
रियलिटी टीवी स्टार ने खोजा स्टाइल-
हेयर टैटू की स्टाइल हर किसी के चेहरे पर काफी अच्छा लुक ला सकती है। हम यहां आपको बता दें कि इस स्टाइल को एकदम सुर्खियों में लाने का क्रेडिट अमेरिका की 18 साल की रियलिटी टीवी स्टार कायली जेनर को जाता है।
Image Source: http://2.bp.blogspot.com/
इन बातों का रखें ध्यान-
*जब भी हेयर टैटू चुनें बालों में कोई और एक्सेसरी न लगाएं। मांग टीका भी नहीं। एक यही टैटू ही आपके अंदाज को निखारने के लिए काफी रहेगा।
*गले और कानों में खूब हैवी एक्सेसरीज पहनने से बचें।