अनूठा विवाह- पत्तों में इन्वीटेशन तथा गिफ्ट में रोपेंगे 11111 पौधें

0
384
विवाह

आपने कई ऐसी शादियों के बारे में पढ़ा या सुना होगा जो अपने आप में कुछ अनूठी थी। हाल ही में एक ऐसी ही शादी अपने ही देश में होने वाली है। फिलहाल इस शादी की तैयारियां जोरो पर हैं। शादी की तैयारियां देखकर ही पता लगाया जा सकता है कि यह शादी अपने आप में अनूठी है। आपको बता दें कि यह विवाह मध्य प्रदेश के इंदौर में 25 फरवरी 2018 को होना है। इंदौर के जिस परिवार में यह शादी होने जा रही है। उस परिवार द्वारा एक अनूठी पहल शुरू की गई है। असल में परिवार के लोग अपने बेटे की शादी में सभी लोगों को पत्तों पर लिख कर आमंत्रण पत्र भेज रहें हैं। इसके अलावा इस विवाह में जितने भी मेहमान आएंगे उन सभी के सहयोग से 11111 पौधें रोपे जायेंगे। इन पौधों को कुछ इस प्रकार से लगाया जायेगा ताकि ये सामान्य पौधों से जल्दी तेजी से बढ़े। इसके अलावा आने वाले मेहमानों से अपने घर के आसपास के क्षेत्र को हरा भरा रखने के लिए शपथ पत्र भी भरवाया जायेगा।

विवाहImage source:

लाइट को बचाने के लिए इस शादी को रात के स्थान पर दिन में संपन्न कराया जायेगा। इसके अलावा मेहमानों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती से उगाएं अन्न का ही प्रयोग खाने को बनाने में किया जायेगा। स्वच्छ पर्यावरण संदेश के लिए सभी को जागरूक करने की यह कवायद विवाह के माध्यम से पहली बार की जा रही है। माना जा रहा है कि इस शादी से दूरगामी परिणाम निकालेंगे तथा लोग इस प्रकार की शादी से बचे धन को समाज तथा पर्यावरण को साफ रखने में खर्च करेंगे। आपको बता दें कि यह शादी दर्शन पटेल और तन्वी की है जिसको “दत्त वनोत्सव” की तरह आयोजित किया जा रहा है। देखा जाए तो इस प्रकार के उत्सव समाज को एक नई दिशा में सोचने को बाध्य करते हैं और इनसे निकले परिणाम भी बहुत सकारात्मक तथा समाज हितैषी होते हैं। लोगों को इस ओर ध्यान देना चाहिए तथा फिजूल खर्च से बचकर समाज तथा पर्यावरण के लिए कुछ न कुछ अवश्य करना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here