मुहर्रम पर इमाम हुसैन को किया याद

-

आज देश भर में मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा मुहर्रम मनाया जा रहा है। पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम पर हर जगह ताजिए निकाले जा रहे हैं। इमाम हुसैन साहब की याद में लोगों द्वारा इस विशेष मौके पर शोक जताया जा रहा है। दरअसल इस्लाम कैलेंडर के हिजरी महीने की दस तारीख को इमाम हुसैन की याद में मुहर्रम देशभर में मनाया जाता है। इसलिए आज उनकी शहादत को याद किया जा रहा है।

Imam Hussain1Image Source: http://asianlite.com/

देश भर में आज मुस्लिम समुदाय के लोग मुहर्रम के लिए इकट्ठा हो रहे हैं। इमाम हुसैन की याद में आज इस समुदाय विशेष के लोगों द्वारा ताजिए निकाले जा रहे हैं। लकड़ी, बांस व रंग बिरंगे कागज से बने ताजिए को इमाम हुसैन के मकबरे के रूप में माना जाता है। ताजिए के साथ जुलूस में ही समुदाय के लोग इमाम हुसैन के सैन्य बल में शामिल यु़द्ध के शस्त्रों की झांकियां भी प्रदर्शित कर रहे हैं। इस दौरान लोगों ने इमाम हुसैन की शहादत की याद में विलाप और मातम भी किया।

Imam HussainImage Source: https://pullquotesandexcerpts.files.wordpress.com

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments