बहुत से लोग सब के होते हुए भी अकेला महसूस करते हैं। यह एहसास बेहद खतरनाक होता है। अगर कोई शख्स खुद को अकेला महसूस करता है तो समझ लीजिए कि वह किसी मानसिक, स्वास्थ्य या फिर दिल से जुड़ी परेशानी से जूझ रहा है। एक शोध में पता चला है कि इस तरह के लोगों की मौत भी जल्दी होती है। शोध के जो नतीजे सामने आए हैं उनमे पाया गया है कि जिन महिलाएं व पुरुष अकेलापन महसूस करते हैं उनके अदंर चिंता और अवसाद पैदा होने की संभावना बाकी लोगों की तुलना में अधिक होती है। इनके जीवन की गुणवत्ता का स्तर भी काफी कम हो जाता है।
Image source:
इस बारे में कोपेनहेगन विश्वविद्यालय की डॉक्टरेट की छात्रा एनी विनगार्ड क्रिस्टेनसेन बताती है कि दिल से जुड़ी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों और अकेलापन महसूस करने वाले लोगों में समय से पूर्व मौत होने का खत्तरा ज्यादा रहता है। इस शोध के नतीजों को नर्सिंग कांग्रेस यूरोहार्टकेयर 2018 के कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किया गया था।
Image source:
शोध में इस बात का भी खुलासा हुआ कि शोध में शामिल लोग अलग अलग दिल की बीमारियों की समस्या झेल रहे थे। ऐसे में उनके अंदर अकेलेपन का अहसास उनकी बीमारी को और ज्यादा घातक बना रहा है।