आईसीसी ने चार महिला अंपायरों को किया नियुक्त

0
356

पूरुष प्रधान समाज को चुनौती देते हुए अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा चुकी हैं। वह हर काम में पुरुषों को टक्कर देते हुए आगे निकल रही हैं। आज के समय में कोई भी ऐसा क्षेत्र नहीं बचा है जहां महिलाएं सक्रिय नहीं हैं। इसी क्रम में विश्व क्रिकेट के इतिहास में भी पहली बार एक अनोखी बात होने जा रही है। अब आप महिलाओं को क्रिकेट के मैदान में जल्द ही अंपायरिंग करते देख पाएंगे।

जी हां यह बिल्कुल सच है, आईसीसी ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए चार अंपायरों को नियुक्त किया है। क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार होगा कि 28 नवंबर से पांच दिसंबर के बीच होने वाले क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में आपको महिला अंपायर दिखाई देंगी।

woman umpireImage Source: http://static.hindi.news18.com/

इस क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में कुल आठ देश हिस्सा लेंगे, जिनमें बांग्लादेश, चीन, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड और जिम्बाब्वे शामिल हैं।

ये महिला खिलाड़ी रचेंगी इतिहास-

आईसीसी ने न्यूजीलैंड की अनुभवी खिलाड़ी कैथलीन क्रॉस, आस्ट्रेलिया की क्लेयरे पोलोसाक, इंग्लैंड की स्यू रेडफर्न और वेस्टइंडीज की जैक्लीन विलियिम्स को नियुक्त किया है, जो इस टूर्नामेंट में इतिहास रचेंगी। आपको बता दें कि भारत की मेजबानी में अगले साल 11 मार्च से तीन अप्रैल के बीच पुरुषों के विश्व कप के साथ होने वाले महिला टी-20 विश्व कप के लिए रिक्त दो स्थानों के लिए क्वालीफाइंग में प्रतिस्पर्धा होगी। जिसके लिए इन चार महिला अंपायरों के अलावा पुरुष अंपायरों में एलन हैगो और निजेल मॉरिसन भी फील्ड अंपायर के रूप में नियुक्त किए गए हैं, जबकि ग्रीम लैब्रूई मैच रेफरी होंगे।

woman_umpireImage Source: http://img01.ibnlive.in/

इंग्लैंड की पूर्व कप्तान और आईसीसी महिला समिति की अध्यक्ष क्लेरे कॉनर ने कहा, ‘थाईलैंड में होने वाले महिला टी-20 विश्व कप क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के लिए चार महिला अंपायरों की नियुक्ति आईसीसी में अहम रणनीतिक बदलाव की तरह है। यह खेल के सभी पहलुओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में उठाया गया एक सकारात्मक कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here