इंसान तो इंसान, अब भगवान को भी मिलने लगे नोटिस

0
333

क्या सच में कलयुग का इतना प्रभाव हो गया है कि लोग अब भगवान पर भी केस करने से नहीं चूक रहे हैं। अभी बिहार के सीतामढ़ी का मामला शांत हुए कुछ ही दिन हुए हैं। जिसमें एक वकील ने सीता माता के उत्पीड़न के मामले को लेकर भगवान राम पर केस कर दिया था। ऐसा ही अब एक और मामला बिहार के बेगूसराय जिले में सामने आया है। यहां पर भगवान राम के दूत भगवान हनुमान को नोटिस जारी किया गया है।

बिहार के बेगूसराय जिले से एक सीओ यानि कि सर्किल ऑफिसर ने भगवान हनुमान को एक नोटिस जारी कर कहा है कि आप अपने मंदिर को यहां से हटा लें, क्योंकि आपके मंदिर के कारण यहां पर लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद लोहिया नगर में स्थित इस मंदिर में बजरंग दल वालों ने इस मामले को लेकर काफी हंगामा किया। हालांकि मामले को बढ़ता देख उस सर्किल ऑफिसर ने माफी मांगी और कहा कि हम इसकी जांच कराएंगे कि किसकी गलती से हनुमान मंदिर को यह नोटिस दिया गया।

hnumanImage Source: 

आपको हमारी यह बातें जरूर आश्चर्यचकित कर रही होंगी, लेकिन आप खुद बताएं कि भगवान पर केस करने जैसी बातें कहां तक सही हैं। इंसानों को नोटिस मिलने वाली बातें आज के वक्त में आम हैं, लेकिन क्या लोगों के पास इतना वक्त है कि वे बेवजह इस तरह की बातों को उठायें और भगवानों को भी कोर्ट कचहरी के चक्करों में फंसाने पर अड़ें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here