अब आप फ्री में चला सकते हैं इंटरनेट, जानिये कैसे

0
434

यदि आप फ्री में इंटरनेट चलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले यह देखना पड़ेगा कि आपके आसपास कोई वाई-फाई चल रहा है या नहीं, आमतौर पर पास में चलता कोई न कोई वाई-फाई मिल ही जाता है तब बात आती है इस वाई-फाई के पासवर्ड को क्रेक करने की, जो की सबसे कठिन कार्य होता है, इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे एप्स लेकर आये हैं जिनकी मदद से आप किसी के वाई-फाई का पासवर्ड क्रेक करके अपने यहां फ्री में इंटरनेट चला सकते हैं। आइये जानते हैं इन ख़ास एप्स के बारे में।

free-internet1Image Source:

1- WIFI Hacker –
यदि आप चाहते हैं कि आपको कोई ऐसी एप चाहिए जो की किसी भी फायरवॉल को आसानी से पार कर ले और आपको किसी भी वाई-फाई का पासवर्ड लेकर दे दे, तो यह आपके लिए एक बेहतरीन एप है। इसकी ऑटोमेटिक फंक्शनैलिटी इतनी अच्छि है कि यह किसी भी वाई-फाई को हैक कर उसका पासवर्ड आपको बता देती है और सबसे अच्छी बात यह है कि यह एप एंडॉयड मोबाइल के लिए बिल्कुल फ्री है।

free-internet2Image Source:

2- WIFI Free –
इस एप की मदद से आप अपने आसपास चल रहें किसी भी “हॉटस्पॉट” का “पासवर्ड” पा सकते हैं। यह एक अच्छी एप है। यह एक किस्म का फ्री मिलने वाला वाई-फाई है जो की आपकी लोकेशन के हिसाब से कार्य करता है।

3- . WIFI and Router Password Finder –
इस एप की सबसे अच्छी बात यह है कि यह ओफ्लिने मोड बैसेड है और यह आपके आसपास चल रहें किसी वाई-फाई वाले राउटर का अपनी ओर से कोई डिफाल्ट पासवर्ड आपको शो कर देता है। यह एक अच्छी और उपयोगी एप है जिसको आपको अपने मोबाइल में डाउनलोड करना ही चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here