अब आप बिना टिकट लिए चढ़ सकते हैं रेल में, पढ़े कैसे

0
410

यदि कोई आपसे कहें कि आप बिना टिकट के रेल में यात्रा कर सकते हैं तो निश्चित ही आप मना कर देंगे। क्योंकि बिना टिकट लेकर रेल में चढ़ना या यात्रा करने पर आपको न सिर्फ जेल हो सकती है बल्कि मोटा जुर्माना भी लग सकता है इसलिए बिना टिकट रेल यात्रा करने को कोई भी आपको कहेगा तो आप मना कर ही देंगे, पर आज हम आपको यह भी बता दें कि आज समय बदल गया है। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने अब रेल से यात्रा करने वाले लोगों को एक नई सौगात दी है जिसके तहत अब आप भी बिना टिकट लिए रेल में चढ़ सकते हैं। आइये जानते हैं इस नई योजना के बारे में।

INDIA RAILWAYImage Source:

असल में हुआ यह है कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल में जाने वाले सभी यात्रियों को एक नई सुविधा मुहैया कराई है जिसके तहत अब कोई भी बिना टिकट के रेल में चढ़ सकेगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यह अनुभव किया कि बहुत से लोग जल्दी में या फिर समयाभाव के कारण बिना टिकट के ही रेल में चढ़ जाते थे और इसके बाद में टिकट चैक के दौरान उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए अब सुरेश प्रभु ने इस नई योजना का उदघाटन किया है। जिसके तहत अब टिकट चैकर को भी एक टिकट मशीन (हैंड-हेल्ड) दी जायेगी ताकि वह ट्रेन में ही यात्रियों का टिकट काट सकें। यह योजना सुपर फास्ट ट्रेनों में लागू कर दी गई है। अब ऐसे यात्री जो की टिकट खिड़की से टिकट न ले पाए हो वे सीधे ही टिकट चैकर से 10 रूपए अतिरिक्त दे कर टिकट ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here