आज के समय में बड़ी संख्या में लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, इसलिए बहुत सी कंपनियां लोगों की सोशल प्रोफाइल देख कर ही उनको नौकरी देती है। असल में सोशल मीडिया के जरिए किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को जानना काफी आसान हो चुका है, इसलिए ही आपको जॉब देने वाली कंपनियां भी आपको काम पर रखने से पहले आपकी सोशल प्रोफाइल्स को टटोलती हैं। आप फेसबुक पर क्या पोस्ट करते हैं, क्या लिखते हैं। आपका ट्विटर हैंडल आपके बारे में क्या कहता है। आपकी लिंक्डइन प्रोफाइल आपके बारे में क्या बताती है। ये सभी चीजें आपके व्यक्तित्व को किसी के भी सामने खोल देती हैं। यही कारण है कि वर्तमान में मल्टीनेशनल और स्टार्टअप कंपनियां जॉब देने से पहले आपकी सोशल प्रोफाइल देखती हैं। आइए अब आपको हम बताते हैं कि जॉब पाने के लिए आपको अपनी सोशल प्रोफाइल किस प्रकार बनानी होगी।
1 – अपनी छवि को बनाएं सकारात्मक –
सबसे पहली बात यह है कि सोशल मीडिया पर आपकी छवि बहुत ही सकारात्मक होनी चाहिए। असल में आपकी सोशल प्रोफाइल से आपकी रूचि तथा छवि का अच्छे से पता लगता है, इसलिए यह जरूरी है कि आपकी सोशल मीडिया में साफ तथा सकारात्मक छवि होनी चाहिए। आपको हम बता दें कि करीब 30 परसेंट कंपनियां आपकी सोशल प्रोफाइल्स को जॉब देने से पहले देखती हैं।
image source :
2 – सोच समझ कर ही करें कोई पोस्ट –
आप सोशल मीडिया पर जो भी पोस्ट करें उसको अच्छे से सोच समझ कर करें। वैसे तो आमतौर पर लोग अपने जीवन के अनुभव तथा तस्वीरें ही शेयर करते हैं, पर आप शेयर करते समय इस बात का ध्यान रखें कि कोई आपको अश्लील तस्वीर के साथ टैग, तो नहीं कर रहा है। असल में इन चीजों को देख कर ही कंपनी आपकी रुचि और मानसिकता की परख करती है।
3 – प्रोफेशनल दिखें –
आप अपनी जो भी तस्वीर सोशल मीडिया प्रोफाइल पर लगाएं वह एकदम प्रोफेशनल लुक में होनी चाहिए। आप अपनी तस्वीर में प्रोफेशनल लगने चाहिए। इस प्रकार की तस्वीरें कंपनी को यह बताने में कारगर होती है कि आप प्रोफेशनल लुक में कैसे लगते हैं।
4 – इस प्रकार का हो फेसबुक अकाउंट –
यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट को बतौर प्रोफेशनल उपयोग करना चाहते हैं, तो आप इसमें परिवर्तन करने के लिए तैयार रहें। आपको कुछ तस्वीरें हटानी होंगी, जो आपके प्रोफेशनल के हिसाब से सही नहीं हो। आपकी वॉल पर डाली गई कोई पोस्ट या आपके फोटो अन्य कोई न देख सकें, इसे सेटिंग में जाकर बदलाव करें तथा कोई अनुचित पोस्ट न करें। इस प्रकार से इन चीजों को अपनाकर आप अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल को अच्छा बना सकते हैं।