अभी कुछ समय पहले नेपाल में आये भूकंप को शायद आप भूले नहीं होंगे। भूकम्प के दौरान किस तरह की तबाही होती है ये लोगों ने किसी न किसी तरह से देखा ही होगा। इसके अलावा आपने कई बार पुरानी इमारतों को बम लगाकर गिराते हुए भी देखा ही होगा, पर क्या आपने कभी किसी पहाड़ को अपने आप ही गिरते हुए देखा है? ना किसी प्रकार के भूकम्प के कारण और ना ही किसी प्रकार के बम विस्फोट से।
आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें आप पहाड़ को अपने आप ही गिरते हुए देख सकते हैं।
https://youtu.be/1u6KKGqRsNA
क्या था मामला
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नेशनल हाइवे एक पहाड़ के अपने आप ही गिरने की वजह से ठप हो गया था। अगर स्थान की बात करें तो यह मंडी जिले के हिनोगी माता के मंदिर और थलौट के बीच, “दवाडा” नाम की जगह है। ऐसा बताया जा रहा है कि यह घटना भू-स्खलन की वजह से हुई है। हाइवे पर उस समय अफरातफरी मच गई, वहीं इसी दौरान वहां से गुजर रहे कुछ यात्रियों ने वहां रुक कर इस दृश्य को देखा और इसका वीडियो बनाया है। आप भी देखें इस रोमांचक वीडियो को।