पटाखों से जलने पर काम आएंगे घरेलू उपचार

-

सालभर के लंबे इंतजार के बाद दीपावली का त्योहार आखिरकार आ ही गया। दीपावली खुशियों, रोशनी और धूम धड़ाके वाला त्योहार माना जाता है। दीपावली में आमतौर बच्चे अपने अभिभावकों की देखरेख में ही पटाखे जलाते हैं, लेकिन कभी-कभी असावधानीवश पटाखों से कोई दुर्घटना हो जाती है। अक्सर ऐसा होता है कि पटाखों से बच्चे या बड़े भी जल जाते हैं। इसके बाद आनन-फानन में लोग अस्पताल की तरफ ही भागते हैं। ऐसी स्थितियां बनने पर चिकित्सक से संपर्क करना तो बेहद जरूरी है, लेकिन इससे पहले घर पर कुछ उपायों को अपना कर जल्द राहत पाई जा सकती है।

bursting crackers1Image Source: http://i.ytimg.com/

-अगर पटाखे जलाते समय हाथ थोड़ा सा जल जाए तो कुछ भी करने से पहले जली हुई जगह पर पानी डालें। इससे जलन तो कम होगी ही, छाले भी नहीं पड़ेंगे।
-पानी से धोने के बाद आप हल्दी का पेस्ट बनाकर भी लगा सकते हैं। यह तापमान को तो नियंत्रित करता ही है, जलन भी कम करता है।
-इसके अलावा शहद को भी जलने वाले हिस्से पर लगा सकते हैं।
-एक रुई को सिरके में भिगोकर जलने वाले हिस्से पर लगाएं, आराम मिलेगा।
-ऐलोवेरा जेल भी जलन वाले हिस्से को ठंडक पहुंचाता है, साथ ही छाले पड़ने से भी बचाता है।
-एक पुराना तरीका है टूथपेस्ट को जलने पर लगाने का। इससे जलने वाले हिस्से में छाले नहीं होते हैं।
-घर पर एंटीसेप्टिक लोशन जरूर रखें, ताकि जलने पर उसे प्रयोग किया जा सके। इसके बाद तुरंत डॉक्टर के पास जाएं और इलाज कराएं।

bursting crackersImage Source: http://images.skymetweather.com/

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments