आजकल लोगों में सेल्फ़ी लेने का इतना क्रेज है कि वह जानबूझ कर खतरनाक जगहों पर सेल्फ़ी लेना चाहते हैं, ताकि अपने दोस्तों के बीच फेमस हो सकें। इसी वजह से अभी थोड़े दिनों पहले ही तीन लड़कियां एक चट्टान पर चढ़कर सेल्फ़ी लेते समय समुन्द्र में गिर गई, इस हादसे के बाद तीनों में से एक लड़की को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। भविष्य में इस तरह का कोई हादसा न हो इसलिए मुंबई पुलिस ने शहर की उन जगहों की पहचान करने का काम शुरू किया है, जहां पर सेल्फ़ी खिचवाने से किसी की जान को खतरा हो सकता है। इन जगहों को नो सेल्फ़ी ज़ोन के नाम से चिन्हित किया जायेगा।यहां बनेगा देश का पहला ‘नो सेल्फ़ी जोन’
Image Source:
इस बारे में एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने कहा कि हम उन जगहों की पहचान कर रहे हैं जहां पर सेल्फ़ी लेने की अनुमति नहीं होगी। अभी इस बारे में शुरूआती स्तर पर सोचा जा रहा है, इसलिए नियम के उल्लंघन पर दंड किस प्रकार का या कैसा होगा, यह बताना जल्दीबाज़ी होगी।
Image Source:
पिछले हफ्ते शनिवार को तीन लड़कियां, कसूरी वासिम अली खान (19), तरन्नुम अंसारी (18) और अंजुम खान (19), उस वक्त समुन्द्र में गिर गई थीं, जब वह एक पत्थर पर चढ़ कर सेल्फ़ी ले रही थीं। तब ही बांद्रा के फोर्ट के समीप ज्वार आने से उनका बैलेंस बिगड़ गया और तीनों समुन्द्र में गिर गई, जिस समय यह घटना घटी उस समय एक स्थानीय लड़का रमेश वलंजु वहीं मौजूद था। यह सब देख कर वह लड़कियों को बचाने समुन्द्र में कूद गया, तीनों में से दो लड़कियों कसूरी और अंजुम को रमेश बचाकर तट तक ले आया। लेकिन जब वह तीसरी लड़की तरन्नुम को बचाने समुन्द्र में उतरा, तो डूब गया। रमेश की लाश महीम क्रीक से बरामद की गई। लेकिन तरन्नुम के शव का अब तक पता नहीं लग पाया है।