आखिर क्यों कहा जाता बराक ओबामा को ‘नाईट गाए’

0
460

हमारे देश के प्रधानमंत्री या फिर राष्ट्रपति सभी की दिनचर्या समय के मुताबिक बनी हुई होती है। सबके खाने पीने से लेकर सोने के समय भी अलग लग होते है। इसी प्रकार से अमेरिका देश के राष्ट्रपति बराक ओबामा की दिनचर्या इन सबसे काफी अलग है। जिसके कारण लोग इन्हें “नाइट गाए” के नाम की संज्ञा देते है। आज हम उनकी रातों के बारे में बता रहे है कि आखिर रात के समय वो करते क्या है।

नाईट लाइफ कैसे बिताते हैं ओबामा
सूत्रों के मुताबिक बताया जाता है कि रात बराक ओबामा अकेले ही गुजारना ज्यादा पसंद करते है। क्योंकि रात होने के दौरान अकेले बैठकर वो अपनी मेमो को पढ़ते है और उसमें फेरबदल करने के लिए रात ही में उससे सम्बंधित अधिकारी को बुलाकर उसे बदलने के लिए कहते है। बराक ओबामा शाम 6 बजे अपने परिवार के साथ डिनर कर ऑफिस की ओर रवाना हो जाते है।

REFILE - REMOVING DISCLAIMER U.S. President Barack Obama and his daughters Malia (L) and Sasha, watch on television as first lady Michelle Obama takes the stage to deliver her speech at the Democratic National Convention, in the Treaty Room of the White House in Washington September 4, 2012. REUTERS/White House/Pete Souza/Handout (UNITED STATES - Tags: POLITICS ELECTIONS TPX IMAGES OF THE DAY) FOR EDITORIAL USE ONLY. NOT FOR SALE FOR MARKETING OR ADVERTISING CAMPAIGNSImage Source:

उनका ऑफिस उनके बेडरूम से ही अटैच बना हुआ है। उनका ऑफिस वाइट हाउस के दूसरी मंजिल पर स्थित है। जहां पर वो रात को अकेले बैठकर चार-पांच घंटे का समय गुजारते है। यह उनकी रोज की नाईट लाइफ का एक हिस्सा बन चुकी है।

barack obama2Image Source:

ओबामा अपने इस निजी ऑफिस में बैठकर अपनी स्पीचों को पढ़ते हैं और सभी अहम दस्तावेजों पर बारीकी से नजर डालते है। रात ही में वो अपने देश के लोगों के द्वारा भेजे गये लेटर्स को पढ़ते है, जो अब उनकी एक आदत भी बन चुकी है। वे रोज करीब अमेरिकी नागरिकों के 10 लेटर्स को पढ़ना कभी नही भूलते है।

barack obama3Image Source:

इसके अलावा मूवी देखना, समाचार देखना उनकी खूबी है जो रात को ही पूरी होती है। इस दौरान वो कॉफी की जगह पानी पीना ज्यादा पसंद करते है। खाने में 7 बादाम रोज लेते है। यही उनकी रात की दिनचर्या बन चुकी है और इसी के चलते उन्हें “नाईट गाए” कहा जाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here