भारत के इस मंदिर पर किया था एलियंस ने हमला, देखिए प्रमाण

0
318

एलियंस के बारे में लंबे समय से खोज हो रही है और इनके होने के कई प्रमाण मिले भी हैं, इसी क्रम में आज हम आपको बता रहें हैं भारत के उस एक मंदिर के बारे में जिस पर एलियंस ने कभी हमला किया था। जी हां, आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में जानकारी देने जा रहें हैं, जिसके बारे में लोगों की मान्यता यह है कि इस पर एलियंस द्वारा हमला किया गया था। इस मंदिर के पास में एक पत्थर की शिला भी है, जिसके बारे में यह कहा जाता है कि यह शिला एलियंस द्वारा हमला करने के परिणाम स्वरुप ही किसी अन्य ग्रह से पृथ्वी पर गिरी है, आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में।

alien-attack1Image Source:

एलियंस द्वारा हमला किए जाने की मान्यता वाला यह मंदिर मध्य-प्रदेश के ऐंती नामक गांव में हैं। वैसे तो यह एक प्राचीन शनिदेव का मंदिर है, पर यहां की शिला के बारे में लोगों का मानना है कि इस शिला को अन्य ग्रहों के लोगों द्वारा आपसी लड़ाई के दौरान यहां गिराया गया था। कुछ लोगों का ऐसा मानना कि इस शिला का निर्माण राजा विक्रमादित्य ने कराया था, तो कुछ का मानना है कि यह पत्थर की शिला त्रेतायुग में आकाश से गिरी थी। जियोलॉजिस्ट लोगों की मानें तो यह शिला मिश्रित धातुओं से बनी है और इसमें आयरन की मात्रा सबसे ज्यादा है, वैज्ञानिक यह मानते है कि यह शिला किसी अन्य ग्रह का ही कोई पिंड है जो की यहां धरती पर गिरा है, वर्तमान में यह शिला लोगों की आस्था से जुड़ गई है और लोग इसका पूजन करते हैं तथा शनिश्चरी अमावस्या के दिन यहां शनि मंदिर में विशेष पूजन करते हैं, ताकि शनि से होने वाली परेशानियों से बच सकें और सुखी जीवन जी सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here