अनोखा फव्वारा – यहां होती है पैसों की बारिश, जानें इसके बारे में

0
339

देखा जाए तो भारत में ऐसे कई स्थान हैं जहां पर लोग अपनी कामना पूर्ति के लिए पैसे और सिक्के आदि डालते हैं, पर आज हम आपको एक ऐसे फव्वारे के बारे में बता रहें हैं, जिसमें पैसों की बारिश होती है। जी हां, यह काफी अनोखा फव्वारा है और यह फव्वारा असल में एक दर्शनीय केंद्र हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि यह फव्वारा रोम में स्थित है और इसका नाम “ट्रेवी फाउंटेन” (Trevi Fountain) है। जो भी लोग रोम घूमने के लिए आते हैं वे यहां दोबारा घूमने आने के लिए अपनी मनोकामना पूर्ति के प्रतीक रूप में इस फव्वारे में सिक्के डालते हैं और यहां पर बड़े स्तर पर पैसा इक्कठा हो जाता है। आपको हम यह भी बता दें कि इस फव्वारे में लोगों के द्वारा 3000 यूरो यानी 2,50,000 रुपए प्रतिदिन डाले जाते हैं। इस फव्वारे को एक बार बंद कर इसके सिक्के निकाल लिए जाते हैं तथा उनको गरीब तथा बेसहारा लोगों की मदद में लगाया जाता है।
यह फव्वारा रोम के ट्रेवी नामक शहर में स्थित है और यह दुनिया के सबसे खूबसूरत फव्वारों में से एक है, इसका निर्माण पिएत्रो ब्रैकी ने करवाया था। यह फव्वारा बनाने का कार्य 1732 में शुरू हुआ था तथा 1762 में यह पूरा तैयार किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here