अब हेलीकॉप्टर से होगी ट्रैफिक की निगरानी

0
366

देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैफिक की समस्या को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने हेलीकॉप्टर से निगरानी करने का फैसला किया है। हेलीकॉप्टर की मदद से सड़क पर होने वाली भीड़भाड़ को नियंत्रित  किया जा सकेगा। दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी का कहना है कि  हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल कलिंदीकुंज, कुदीस घाट समेत दूसरी जगहों से यमुना के किनारे तक आने वाली सड़क की निगरानी के लिए किया जाएगा।

ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार दोपहर को दिल्ली पुलिस ने दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हेलीकॉप्टर का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया था।

pawan-hansImage Source: Image Source: http://www.thewiire.com/

दिल्ली पुलिस कमिश्नर बस्सी ने कहा कि प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान हमेशा से ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जाती है, जिसके कारण आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए ट्रैफिक को सुगमता से चलाने के लिए दिल्ली पुलिस ने यह फैसला लिया है।

दिल्ली पुलिस ने पवन हंस से यूरोकॉप्टर AS 350 को दोपहर 2 PM से शाम 6 PM तक के लिए किराए पर लिया गया था। हवाई निगरानी से वजीराबाद और कलिंदीकुंज के पास 7  चैक प्वांइट का पता चला। एक अधिकारी ने बताया कि इससे कलिंदीकुंज के पास आशंकित सड़क हादसे से बचने में भी मदद मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here