वैष्णो देवी जा रहा हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, पायलट समेत 6 की मौत

0
379

जम्मू कश्मीर में कटरा से वैष्णो देवी जा रहा हेलीकॉप्टर सोमवार दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इस हादसे में हेलीकॉप्टर में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी यात्री वैष्णो देवी दर्शन के लिए जा रहे थे। सांझी छत के पास विमान हादसे का शिकार हुआ और सैकड़ों फीट नीचे धरती पर आ गिरा। कहा जा रहा है की हेलीकॉप्टर में कुल 6 लोग बैठे हुए थे, जिनमें से कोई भी नहीं बचा है। इस हादसे में पायलट की भी मौत हो गई है।

Katra Chopper Crash1Image Source: http://i.ndtvimg.com/

यह विमान एक निजी कंपनी हिमालयन हेली सर्विस का बताया जा रहा है। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं, पर अभी तक कुछ खास पता नहीं चल पाया है। कुछ लोगों का कहना है कि यह हादसा मौसम की खराबी की वजह से हुआ है, क्योंकि जिस समय हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी थी उस समय मौसम ख़राब था और कोहरा अधिक था।
इस हादसे में मारे गए लोगों में पायलट सुमीता सहित अर्जुन स‌िंह, महेश, वंदना, अक्षति, अमर‌ित पॉल और सच‌िन शाम‌‌िल हैं। हादसे की जांच के आदेश दे द‌िए गए हैं।

Katra Chopper CrashImage Source: http://i.ndtvimg.com/

वैष्णोदेवी में अब तक हुए हादसे –
इससे पहले 1988 जुलाई में भी सांझी छत में एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें सवार सभी लोगों की मौत हो गई थी।

30 जनवरी 2001 को सेना का चेतक हेलीकॉप्टर सांझी छत में क्रैश हुआ था। क्रैश में ब्रिगेडियर रमन सहगल, दो पैरा कमांडो, एक पायलट और को पायलट समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी।

30 दिसंबर 2012 को कटरा में पवनहंस हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था। ज‌िसमें सात लोग घायल हुए थे। इस हेलीकॉप्टर को इमरजेंसी लैंड‌िग के जर‌िए उतारा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here