ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में ताबड़तोड़ 187 रन ठोंककर क्रिकेट की दुनिया में छा जाने वाले शिखर धवन का आज जन्मदिन है। शिखर धवन का जन्म 5 दिसम्बर 1985 को दिल्ली में हुआ था। दिल्ली के इस धुरंधर बल्लेबाज को उनकी बल्लेबाजी और स्टाइल के लिए जाना जाता है। धवन का सेंचुरी ठोक सलामी देने का अंदाज हो या उनकी मूंछें, युवाओं में वह ट्रेंड बन जाता है।
Image Source: http://wallpapersshd.com/
शिखर ने 12 वर्ष की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, लेकिन अपने करियर की शुरूआत अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैच से की। इसके बाद उन्हें दूसरा मैच खेलने का मौका 2011 में मिला। इस मैच में उन्होंने 51 रन की पारी खेली। धुआंधार ओपनर के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले शिखर धवन ने तेजी से टीम इंडिया में जगह बनायी है। टेस्ट करियर में शिखर धवन के नाम दो शतक, वन डे मैचों में 6 शतक और 11 अर्धशतक हैं। टीम इंडिया के ये धुआंधार ओपनर अपने साथियों के बीच ‘गब्बर’ के नाम से जाने जाते हैं।
शिखर ने हाल ही में एक टीवी कार्यक्रम के दौरान इस नाम के पीछे की कहानी बताई थी। बताया कि ‘जब हम सिली प्वाइंट पर फील्डिंग करते थे तो बीच- बीच में हंसी मजाक के लिए मैं फिल्म शोले के पात्र ‘गब्बर’ के डायलॉग बोला करता था। जिस कारण साथियों ने मेरा नाम ‘गब्बर’ रख दिया।’ जून 2013 में शिखर धवन ने इंग्लैंड की धरती पर आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में तहलका मचा दिया था। जिसके चलते उन्हें गोल्डेन बैट से नवाजा गया था।