जन्मदिन स्पेशल:- ‘डांस के प्रभु’ प्रभुदेवा का है निराला अंदाज

0
536

भारत के डांसिंग गॉड प्रभु देवा बॉलीवुड के काफी जाने माने कोरियोग्राफर और निर्देशक हैं। वह भारत के ‘माइकल जैक्सन’ के नाम से जाने जाते हैं। आज उनका जन्मदिन है। वह इस साल अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 3 अप्रैल 1971 को कर्नाटक के मैसूर में हुआ था। वे अल्वार्पेट, चेन्नई, तमिलनाडु में पले बढ़े। उनके पिता का नाम मुगुर सुंदर है, जो साउथ की फिल्मों के एक डांस मास्टर थे। इनसे ही प्रभु ने प्रेरणा ली और डांस को अपना कैरियर बनाया। ऐसे में अगर हम कहें कि प्रभु को विरासत में ही डांस मिला है तो गलत नहीं होगा।

1Image Source: http://www.apnatimepass.com/

प्रभुदेवा ने कई तरह के डांस में महारत हासिल की हुई है। जिसकी बदौलत आज उन्हें देश का सबसे बेहतरीन डांसर माना जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्मों से की थी और वह अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्मों में डांस कोरियोग्राफी कर चुके हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत साल 1988 में तमिल फिल्मों से ही की थी। प्रभुदेवा को दो बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है। उन्होंने फिल्म अग्निवर्षा से हिंदी फिल्मों में एंट्री की। इसके बाद उन्होंने शक्ति द पॉवर, एबीसीडी और आबरा का डाबरा जैसी कई फिल्मों में अभिनय भी किया है।

2Image Source: http://www.astroulagam.com.my/

प्रभु ने साल 2005 में तेलुगु फिल्मों से निर्देशन की शुरूआत की, जबकि बॉलीवुड यानि हिंदी फिल्मों में उन्होने साल 2009 से निर्देशन की शुरूआत की। उनकी पहली निर्देशित फिल्म सलमान खान की वॉन्टेड काफी सुपर डूपर हिट रही। इसके बाद प्रभुदेवा ने कई फिल्मों का निर्देशन किया। उनकी फिल्म राउडी राठौर, आर. राजकुमार, रमैया वस्तावैया, सिंह इज ब्लिंग काफी धमाकेदार रही। उनकी पिछले साल आई फिल्म एक्शन जैक्शन भी काफी अच्छी थी। वहीं उनकी एबीसीडी का सीक्वल एबीसीडी-2 काफी जबरदस्त रही। इसमें प्रभु खुद वरुण धवन और श्रद्धा कपूर के अलावा मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

3Image Source: http://fastmessenger.net/

आज के वक्त में वह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। तेलुगू फिल्मों मे डांस के निर्देशक के तौर पर अपनी पहचान बनाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड पर अपना सिक्का जमा लिया है। वह कई तेलुगू फिल्मों के रिमेक बनाकर इंडस्ट्री में काफी ऊंचाइयों पर पहुंच चुके हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर बस हम यही कहेंगे कि वह दिन दुगनी रात चौगुनी उन्नति करें और इसी तरह दर्शकों को इंटरटेन करते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here