हेयर ट्रीटमेंट कराना पड़ गया भारी, झड़ गए महिला के सारे बाल

0
458
महिला

अपनी सुंदरता बढ़ाने के लिए बहुत सी महिलायें हेयर कटिंग कराती हैं, पर कइ बार यह आपके लिए बहुत हानिकारक भी बन सकती है। हालही में एक ऐसा ही मामला अपने देश से सामने आया है। आपको बता दें कि यह घटना कर्नाटक की राजधानी बेंगलूरू से सामने आई है। इस क्षेत्र के विल्सन गार्डन की निवासी निशा बटाविया ने सलून में अपने बालों की हेयर स्मूदनिंग कराई थी। इसके बाद उनके सारे बाल झड़ गए। अब महिला ने ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी लोरियाल तथा सलून पर केस दर्ज कराया है तथा 15 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की है। इस मामले में स्थानीय उपभोक्ता अदालत ने फैसला सुनाते हुए सलून को मुआवजे के तौर पर 31 हजार रूपए चुकाने का आदेश दिया है।

महिलाImage source:

आपको बता दें कि लोरियाल के खिलाफ अदालत ने केस को खारिज कर दिया है। निशा बटाविया ने सलून में अपने बालों की हेयर स्मूदनिंग कराई थी। हेयर स्मूदनिंग ट्रीटमेंट लेने के बाद उनके बाल काफी रूखे हो गए थे। इसके बाद उन्होंने लोरियाल के हेयर स्पेशलिस्टों के पास जाकर अपना ट्रीटमेंट कराया था। इस ट्रीटमेंट के बाद उनके बालों के झड़ने का सिलसिला और भी तेजी से चल पड़ा। जिसके कारण उनको काफी समस्या आने लगी। लोरियाल के ट्रीटमेंट से जब उनको फायदा नहीं हुआ तो वहां के लोगों ने उनको हेयर विशेषज्ञ की सलाह लेने को कहा था परंन्तु तब तक काफी देर हो चुकी थी। खैर जो महिलायें कोई ऐसा कदम उठाने जा रहीं हैं तो वे इस खबर को पढ़ कर जरा सावधान हो जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here