आकाश से आपने पानी बरसता तो कई बार देखा होगा, पर क्या कभी आपने सोना बरसता देखा है, शायद नहीं। असल में ऐसा सोचना भी बेहद अजीब लगता है, लेकिन हाल ही में ऐसा सच में हुआ है। आपको यह खबर शायद अजीबो गरीब लगे लेकिन यह सच है कि आकाश से करीब 20 किमी के क्षेत्र में सोना बरसा है। यही कारण है कि बहुत से लोग इस घटना से काफी हैरान और आश्चर्यचकित हो रहे है। अब तक आपने इस प्रकार की बातें सिर्फ किस्से कहानियों में ही सुनी होगी, पर ऐसा सच में हुआ है यह बात किसी को भी हैरान कर देगी। आपको बता दें कि यह घटना रूस के यकूतिया क्षेत्र की है। इस क्षेत्र के लोग उस समय हैरान हो गए जब आकाश से अचानक सोना बरसने लगा। इसके बाद लोग सड़कों की ओर भागने लगें क्योंकि इन लोगों को पता लग चुका था कि यह कोई बेशकीमती धातु है। जब लोगों ने धातुओं के इन टुकड़ों को उठाया तो वे हैरान रह गए क्योंकि ये सोना, हीरे और प्लेटिनम के टुकड़े थे।
Image source:
असल में यह सब खजाना रूस के एक प्लेन में भर कर गंतव्य स्थान तक ले जाया जा रहा था लेकिन जैसे ही प्लेन ने रनवे से उड़ान भरी तो अचानक उसका हैच टूट गया और खजाने का कुछ भाग नीचे गिर पड़ा। प्लेन से गिरी कुछ सोने की ईंटों को एयरपोर्ट से करीब 20 किमी की दूरी पर पाया गया है। अच्छी बात यह रही कि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई है। अधिकारियों का कहना है कि खजाना प्लेन के कार्गो में रखा हुआ है और उसमें से करीब 9 टन बेशकीमती धातुएं जमीन पर बिखर गई हैं। यह प्लेन खजाने को क्रासनोयार्स्क ले जा रहा था लेकिन जैसे ही घटना की जानकारी प्लेन के क्रू को हुई तो प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। अधिकारियों ने प्लेन में रखें गए खजाने की कीमत 240 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई है। इस प्रकार से प्लेन से ढेर सारा खजाना नीचे गिरने से आकाश से सोने की बारिश हुई थी।