हम सभी ने बच्चों को अभी तक चॉकलेट या टॉफी या फिर उनकी मनपंसद की चीज को खाने के लिए उन्हें जिद करते हुए देखा होगा लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बच्ची के बारे में बताने जा रहें हैं जो न सिर्फ सोफा, खिलौने और दरी खाती है, बल्कि वो इन्हें खाने के लिए जिद भी करती है। चलिए जानते है कि यह बच्ची ऐसी चीजें खाने की शौकीन कैसी बनी।
Image Source:
इस बच्ची का नाम चारलोट कुक हैं। छह साल की यह बच्ची जब एक साल की थी तभी से इसे इन चीजों को खाने की आदत हो गई थी। दरअसल डॉक्टरों का कहना है कि इस बच्ची को पिका नाम की दुर्लभ बीमारी है। बताया जाता है कि इस बीमारी से ग्रस्त मरीज को खाने के ज्यादा ऐसी चीजों को खाने का मन करता है जो खाने के लिए नहीं बनाई गई है। इस बीमारी से पीड़ित मरीज मिट्टी, कच्चे चावल, सोफा, चादर और चूना खाने की जिद करता है।
चारलोट की मां बताती है कि उन्हांने अपनी बच्ची को यह सब चीजों को खाते हुए तब देखा था जब वह एक वर्ष की थी। इसके बाद में उन्होंने चारलोट के विषय में डॉक्टर से संपर्क किया तो सभी जांच के बाद पता चला कि चारलोट को पिका नामक बीमारी है।