गिएथूर्न नामक इस शहर में नहीं हैं एक भी सड़क, जानिए यहां के आवगमन के तरीके के बारे में

-

किसी भी शहर में वहां की जनता की सुविधा के लिए बुनियादी सहुलते मुहय्या करवाई ही जाती है और सड़क उनमे से एक है, पर यहां हम जिस शहर के बारे में बात करने जा रहे है वहां कोई सड़क नहीं है। जी हां, यही इस शहर की खूबी है कि यहां पर किसी प्रकार की कोई सड़क नहीं है। ऐसे में आप यह सोच रहें होंगे कि यहां के लोग आवागमन के लिए कौन सा साधन अपनाते होंगे। आइये आपको विस्तार से बताते हैं इस बारे में।

Giethoorn, a city with no roads. Know about the means of transportation in the city 1image source:

इस शहर का नाम “गिएथूर्न” है। यह नीदरलैंड में है और इसको “नीदरलैंड का वेनिस” भी कहा जाता है। इस शहर में करीब 2,600 लोग निवास करते हैं पर इस शहर में आवागमन के लिए कोई सड़क नहीं है इसलिए यहां के लोग आने जाने के लिए नहरों का उपयोग करते हैं। यहां के निवासियों ने खेतों को आपस में जोड़ने के लिए इस शहर में 176 लकड़ी के पुल बनाये हैं जो कि सभी खेतों को आपस में जोड़ते हैं। यहां की सुंदरता को देखने के लिए दूर दूर से पर्यटक आते हैं और इस शहर में नावों की सहायता से घूमा जाता हैं।

Giethoorn, a city with no roads. Know about the means of transportation in the city 2image source:

आपको बता दें कि 18 वीं शताब्दी में इस सुंदर शहर गिएथूर्न की खोज की गई थी। बहुत से लोग यहां पर आइस स्केटिंग भी करने आते हैं। बाहर से आने वाले लोगों के लिए यहां पर बहुत से रेस्टोरेंट तथा होटल्स हैं। यहां पर पोस्टमैन भी नाव की सहायता से लोगों को उनकी चिट्ठियां देता है। सड़क न होने के कारण यहां पर कोई शोर शराबा नहीं होता इसलिए शांति पसंद करने वाले पर्यटक इस स्थान को बहुत पसंद करते हैं। माना जाता है कि 18 वीं शताब्दी में जब लोग इस स्थान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा की बाढ़ के कारण यहां चारों और दलदली मिट्टी फैली हुई है। इसका उपाय करने के लिए उन्होंने यहां नहरें खोद डाली और बाढ़ आने पर उन नहरों में बाढ़ का पानी जाने लगा जिसके कारण बहुत सा स्थान साफ़ बच गया। उस स्थान पर लोगों ने रहना शुरू किया और नहरों का उपयोग आवागमन के लिए करने लगें। इस प्रकार से इस शहर का निर्माण हुआ था।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments