इन ऐप्स की मदद से आप पा सकते हैं बड़ा मुनाफा

0
350

आज के दौर में लोगों के पास बाजार में जाकर शॉपिंग करने का समय ही नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन शॉपिंग हमारी इस समस्या को आसानी से सुलझा देती है। ऑनलाइन खरीदारी करते समय थोड़ी सावधानी बरती जाए तो हम बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं। प्ले स्टोर में ऐसे ही कई ऐप्लीकेशन हैं जो ऑनलाइन सामान की तुलना कर बताते हैं कि कौन सी साइट पर वो सामान सस्ता मिल रहा है।

1- pricedekho: shopping comparison (प्राइज देखो)

pricedekho-copyImage Source: http://imgsdown.1mobile.com/

यह ऐप विभिन्न वेबसाइटों पर मिलने वाले सामानों की तुलना कर यूजर को ईमेल के जरिए संबंधित वस्तु की विशेष छूट के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इसमें सामान को खरीदने में आसानी के लिए कई कैटेगरी और सब कैटेगरी दी गई है। इसमें हम सामान के रिव्यू भी देख सकते हैं।

2- www.mysmartprice.com (माई स्मार्ट प्राइज)

mysmartprice-copyImage Source: http://a4.mzstatic.com/

सामान की सभी कीमतों की तुलना करने वाला यह ऐप सबसे ज्यादा लोकप्रिय है। इस ऐप से करीब सौ साइटों की हर चीजों की कीमतों की तुलना की जाती है। यूजर का समय बचाने के लिए इसमें कई ऑप्शन भी दिए गए हैं।

3- Voodoo (वूडू ऐप)

VoodooImage Source: http://d152j5tfobgaot.cloudfront.net/

यह ऐप अभी कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया है। यह ऐप ऑनलाइन बिकने वाले सामानों की तुलना करके बताता है कि कौन सा सामान कहां सस्ता मिल रहा है। यह लोगों को सामान की जानकारी देने के अलावा कैब बुक कराने की भी सुविधा देता है। यह कैश बैक के लिए भी कूपन देता है।

4- grabon (ग्रैब ऑन)

grabon-copyImage Source: http://a3.mzstatic.com/

ऑनलाइन सामान की खरीद के साथ ही अगर आप ऑनलाइन टिकटों की बिक्री पर छूट पाना चाहते हैं तो आपको इस साइट पर बेस्ट ऑफर मिलेगा। साइट पर विजिट करते ही आपको सामानों पर मिलने वाली छूटों की जानकारी मिल जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here