यदि आपसे कोई कहे की फ्रेंच वाइन की नदी सड़क पर बह रही है तो आप शायद नहीं मानेंगे पर यथार्थ में ऐसा हुआ था जब फ्रेंच वाइन की नदी सड़को पर बही थी पर ऐसा क्यों और कैसे हुआ था, इसके बारे में ही आज हम आपको बता रहें हैं, आइये जानते हैं इसके बारे में।
यह मामला है फ्रांस के शहर मोटपीलीयर का, यहां पर सड़क पर ही रेड वाइन पानी की तरह बहा दी गई गई थी, असल में ऐसा शराब निर्माताओं ने शराब के सस्ते निर्यात के विरोध में किया था, उस समय 50 हजार लीटर रेड वाइन प्लान्क सड़क पर बहा दी गई थी। जानकारी के लिए आपको यह बता दें कि प्लान्क एक प्रकार की सस्ती शराब होती है और उस समय शराब निर्माताओं ने इस शराब को टैंकरो में भर कर सड़क पर बहा दिया था जिसके चलते रास्ते ही नहीं बल्कि बेसमेंट भी भर गए थे।
Image Source:
सड़क पर बड़ी मात्रा में बहती शराब को देख कर इमरजेंसी सर्विस को सूचित किया गया और उसके बाद में इस शराब को आधे घंटे में ही साफ कर दिया गया। इस सारी घटना की जिमेदारी “क्रेव” ने ली, जो की इस प्रकार की शराब से संबंधित घटनाओ के लिए बदनाम है, फ्रांस के स्थानीय लोगों का कहना है कि क्रेव सस्ती वाइन के बाजार में निर्यात से नाराज है इसलिए उसने ऐसा किया है।