चौथा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल कनॉट प्लेस में 5 दिसंबर से

0
314

इस वर्ष चौथा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल समारोह कनॉट प्लेस में आयोजित किया जाने वाला है। कार्यक्रम भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जाएगा। यह अपनी तरह का अलग अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जो पहली बार दिल्ली में होने जा रहा है।
भारत सरकार के सहयोग से इस बार चौथा दिल्ली अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल दिसंबर में आयोजित किया जाएगा। इस बार यह कार्यक्रम कनॉट प्लेस में आयोजित किया जा रहा है। समारोह की शुरूआत किक फिल्म की अभिनेत्री जैकलीन की डेफिनीशन ऑफ फीयर मूवी से की जाएगी। इस समारोह का शुभारंभ 5 दिसंबर को किया जाएगा, जिसमें यूरोपियन सिनेमा की एक्ट्रेस जैकलिना ऑसटीर के साथ दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।

आयोजकों ने हिन्दी सिनेमा के दिवंगत अभिनेता राज कपूर के योगदान को याद करने के लिए एक रूसी डॉक्यूमेंट्री कामरेड राज कपूर को प्रदर्शित करने का भी फैसला लिया है।
समारोह का भव्य शुभांरभ 5 दिसंबर को कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में किया जाएगा। जिसके बाद 6 से 10 तारीख तक समारोह एनडीएमसी के कनवेंशन सेंटर में होगा।

समारोह में 216 फिल्में होंगी शामिल-
इस समारोह में करीब 68 देशों की फिल्मों को शामिल किया जाएगा। साथ ही 216 फिल्मों का शो केस पेश किया जाएगा। इसके अलावा गुजरात स्पेशल आर्ट शो और दुनिया के 150 आर्टवर्क आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगे। समारोह में फिल्म, फैशन और राजनीति क्षेत्र से जुड़ी कई हस्तियां शामिल होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here