भूत-प्रेत से परेशान किसान मजबूरन कर रहें हैं आत्महत्या

0
689

भूत-प्रेतों को आपने आज तक लोगों को परेशान करते ही देखा या सूना होगा पर आज हम आपको ले जा रहें है एक ऐसी जगह पर जहां के किसान लोग इन भूत-प्रेतों के कारण अपनी आत्महत्या करने पर मजबूर हो रहें हैं। यह जगह है मध्यप्रदेश का सीहोर जिला और इस जिले में भूत-प्रेत से परेशान होकर लोग आत्महत्या कर रहें है। ऐसा दावा करने वाला कोई और नहीं है बल्कि यहां के गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह खुद ही हैं।

kisan1Image Source:

असल में विधानसभा में कांग्रेस के शैलेन्द्र पटेल की ओर से यह प्रश्न किया गया कि जिले सीहोर में पिछले 3 सालों के अंदर जितनी आत्महत्या हुई है, उनमें से किसानों की कितनी संख्या होगी। इसका जवाब देते हुए मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि सीहोर में जितनी आत्महत्याएं हुई हैं, उनका कारण वहां के भूत-प्रेत हैं। इन भूत-प्रेतो से परेशान होकर ही लोग आत्मह्त्या कर रहें हैं। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने विधानसभा में यह भी कहा कि अभी तक सीहोर जिले में 418 हत्याएं हुई हैं, परंतु जांच में यह आया है किसी भी किसान ने किसी प्रकार के कर्ज और आपदा के कारण से आत्महत्या नहीं की है बल्कि वहां स्थित भूतो से परेशान हो कर उन्होंने ऐसा किया है। विधायक शैलेद्र पटेल ने भूपेंद्र सिंह की इस बात पर कहा कि “सरकार का जवाब बड़ा ही विचित्र है। ये बताता है कि सरकार पूरी तरह से अंधविश्वास पर यकीन करती है। सरकार को आत्महत्या की सही वजह बतानी चाहिये। विधानसभा में इस तरह के जवाब नहीं देने चाहिये।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here