पूरे देश में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की वजह से अब इसका असर भारत पाकिस्तान T-20 मैच पर भी पड़ रहा है। अगले साल 8 मार्च से भारत में वर्ल्डकप टी-20 का आयोजन हो रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच विश्वकप टी-20 में ग्रुप मुकाबला 19 मार्च को हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में हैं।
इस T-20 विश्वकप मुकाबले के भारत में आयोजित होने से बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। इस मैच से देश के लिए मर मिटने वाले शहीदों के परिजन खासे नाराज़ हैं। शहीदों के परिवार का कहना है कि वह अपने देश के स्टेडियम में पाकिस्तानी झंडा नहीं लहराने देंगे।
इस बारे में शहीद सौरभ कालिया के पिता का कहना है कि जिस देश के सैनिक भारतीय सैनिकों का सिर काटकर ले गए, उस देश का झंडा हमारी धरती पर नहीं फहराना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर फिर भी मैच होता है तो वो भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
Image Source: http://d1pcxoetpnw26i.cloudfront.net/
आईसीसी के नियमों के अनुसार किसी भी मैच के दौरान स्टेडियम में खेल रही दोनों टीमों के ही झंडे मैदान में फहराये जाते हैं। इसके अलावा दर्शक भी अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए अपने देश का झंडा फहराते हैं, लेकिन शहीदों के परिवार वाले नहीं चाहते कि कोई भी पाकिस्तान का झंडा भारत में फहराये।