एक ऐसा शहर जहां साल में 40 दिनों तक नहीं निकलता सूरज

0
286

आप जान कर हैरान होंगे लेकिन एक शहर ऐसा भी है जहां पिछले 15 दिनों से अभी तक सूरज नहीं निकला और अगले कई दिनों तक यहां सूरज निकलेगा भी नहीं। यह शहर आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है। इसलिए यहां साल के कुछ दिनों तक सूरज पूरे दिन नजर आता है। वहीं, कुछ दिनों तक सूरज दिखता ही नहीं है। इन दिनों को पोलर डे और पोलर नाइट के नाम से जाना जाता है।

murmansk city of russia3Image Source: https://i.guim.co.uk/

ये शहर रूसी साम्राज्य के दौर का है। मुरमैन्स्क रूस के उन 30 शहरों में से एक है जो आर्कटिक सर्कल पर मौजूद है। इस शहर की आबादी लगभग 3 लाख है।

murmansk city of russia4Image Source: https://i.guim.co.uk

यहां 2 दिसंबर से 10 जनवरी तक सूरज नहीं निकलेगा। पूरे 40 दिनों तक यह शहर अंधेरे में ही डूबा रहेगा। पिछले 15 दिनों से इस शहर के लोगों ने सुबह नहीं देखी है। अभी यहां पोलर नाइट चल रही है। हर साल मई से जुलाई के बीच यहां पोलर डे रहता है। तकरीबन 22 मई से 23 जुलाई तक यहां सूरज नहीं डूबता और हर वक्त दिन रहता है।

murmansk city of russia5Image Source: https://i.guim.co.uk

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here