फेसबुक का उपयोग करने वालों को फेसबुक दिला रहा है बड़ी नौकरियां, जाने कैसे

0
442

समय के बदलाव के साथ में टेक्नालॉजी के कारण आज सभी लोगों का जीवन बदल गया है। जहां तक वर्तमान की बात है तो आज के दौर में सोशल मीडिया की बड़ी भूमिका है। आज सोशल मीडिया के बिना जीवन अधूरा सा लगता है क्योंकि सोशल मीडिया ने दुनिया के सभी लोगों को एक सूत्र में पिरोया हुआ है। देखा जाए तो आज के समय में बहुत सी साईट सोशल मीडिया की हैं पर जहां तक बात फेसबुक है तो वह अपने में एक अलग ही अनुभव कराती है।

facebook-users1Image Source:

फेसबुक पर आप एक ही समय में बहुत से मित्रों से मिल सकते हैं साथी ही कारोबारी रिश्ते कायम कर सकते हैं और कई बार तो इस प्रकार की भी खबरे हमने सुनी या पढ़ी होंगी जिसमें फेसबुक की मदद से ही हमें अपना कोई खोया हुआ साथी बहुत समय बाद में मिल पाया। इस प्रकार से देखा जाए तो फेसबुक आज लोगों को काफी सारी सुविधाएं मुहैया करा रहा है पर क्या आप जानते हैं कि फेसबुक आपको किसी अच्छी नौकरी लगवाने में भी अपनी भूमिका निभाता है। बहुत ही कम लोग इस तथ्य से परिचित हैं इसलिए आज हम आपको इस बात से ही अवगत करा रहें हैं फेसबुक किस प्रकार से लोगों की नौकरी लगवाने में मदद करता है। आइये जानते हैं इस बारे में।

इस प्रकार से मदद करता है फेसबुक –
सबसे पहले तो इस बात को जान लें कि बहुत सी कंपनियां जिनको किसी खास हुनरमंद की जरूरत होती है वह इस प्रकार के लोगों को सर्च करने के लिए फेसबुक का ही उपयोग करती है। आप उन कंपनियों के काम के योग्य हैं अथवा नहीं यह देखने के लिए कंपनियां फेसबुक पर आपकी आईडी को देखती हैं। यदि आप किसी भी साइट पर सक्रीय हैं तो आपका डेटा फेसबुक उससे संबंधित कंपनियों को देता है और इस डेटा में जो भी लोग उन कंपनियों को अपने लायक लगते हैं उन तक कंपनियां पहुंचती हैं। इस प्रकार से बड़ी-बड़ी कंपनियां भी लोगों को अपने काम के लिए फेसबुक का सहारा ले रहीं हैं। फेसबुक के अलावा अन्य सोशल साइट्स जैसे इंस्टाग्राम, गूगल प्लस आदि भी इस प्रोसेस को पूरा कर कंपनियों को आपका डेटा प्रोवाइड करती हैं। लंदन की एक डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी के अनुसार यूके में करीव 20 हजार रिक्रूटमेंट कंपनियां हैं पर फिर भी 10 प्रतिशत कंपनियां अपने यहां लोगों को नौकरी देने के लिए फेसबुक से ही संपर्क करती हैं तो आप जमकर फेसबुक पर अपने अंदर छुपे कलाकार को सामने रखें यदि आपकी रचनात्मकता किसी भी कंपनी को अच्छी लगती है तो वह आपके पास तक पहुंच जाएगी।

facebook-users2Image Source:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here