इस फैक्ट्री के कर्मचारी हैं करोड़पति फिर भी करते हैं नौकरी, जानें इनके बारे में

0
355

क्या फैक्ट्री में कार्य करने वाले कर्मचारी कभी करोड़पति हो सकते हैं? शायद नहीं, क्योंकि यदि वे करोड़पति हो गए होते तो वे आज फैक्ट्री में काम ही न करते, पर आज जिस फैक्ट्री के बारे में हम आपको जानकारी दे रहें हैं उसके कर्मचारी करोड़पति ही हैं, पर चकित कर देने वाली बात यह है कि करोड़पति होने के बाद भी ये लोग फैक्ट्री में सुपरवाईजर से लेकर चपरासी का कार्य करते हैं, आइए हम इस बारे में आपको बताते हैं विस्तार से।

Image Source:

आपको सबसे पहले हम बता दें कि “रविराज फोइल्स लिमिटेड” नामक फैक्ट्री जो अहमदाबाद के साणंद में है और यहां के कर्मचारी ही वे कर्मचारी हैं जो की करोड़पति हैं तथा फिर भी वे इस फैक्ट्री में अपने अपने पदों पर रोज कार्य करते हैं। असल में बात यह है कि फैक्ट्री मालिकों ने इस यहां के लोगों को उनकी जमीन का मुआवजा करोड़ों रूपयों में दिया था। जिसकी वजह से यहां के जमीन मालिक करोड़पति बन गए, पर वे इस फैक्ट्री के कर्मचारी भी थे, इसलिए इस फैक्ट्री में आज भी वे 10 से 12 हजार की नौकरी अपने घर का खर्च चालाने के लिए करते हैं। मतलब बैंक में बैंलेस भले ही बढ़ गया हो, पर आज भी वे अपने रोजमर्रा के खर्च के लिए फैक्ट्री में कार्यरत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here