इन दिनों डच प्राइम मिनिस्टर सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं। उनका एक वीडियो लोगों द्वारा खूब शेयर किया जा रहा है। दरअसल डच के प्रधानमंत्री मार्क रट ने एक ऐसा कारनामा किया जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है। हुआ यह कि पीएम मार्क एक रेस्तरां में कॉफी पीने गए थे। इस दौरान उनके हाथ से कॉफी का एक कप गिर गया। जिसके बाद जो हुआ उसे सब देखते रह गए। यह नजारा ऐसा था कि इसे देखने के लिए आस बैठे सभी लोग खड़े होकर देखने लग गए। इस दौरान उन्होंने ही इस नजारे का एक वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। आपको बता दें कि पीएम मार्क अपनी कैबिनेट की एक मीटिंग के लिए दाखिल हो रहे थे। इस दौरान उनके हाथ में एक कॉफी का गिलास पकड़े हुए था। जब वह सिक्योरिटी चेक के निकट पहुंचे तो अचानक उनके हाथ से वह गिलास गिर गया।
इसे देख फौरन क्लीनर वहां आ गए और उन्होंने पीएम से जाने को कहा, मगर पीएम मुस्कराएं और उन्होंने क्लीनक के हाथ से वाइपर पकड़ लिया और खुद से ही उस कॉफी को साफ करने लग गए। इस नजारे को देख वह क्लीनर और वहां खड़े कई लोग देख कर हैरान रह गए। इस काम को करते समय पीएम मार्क के चेहरे पर जरा भी शर्मिंदगी नही थी। सभी लोगों को कमफर्टेबल रखने के लिए वह लगातार मुस्करा रहे थे। आप भी देखे इस वीडियो को।
https://www.youtube.com/watch?v=ndxgoCnWTDc