रीति-रिवाज से हुई कुत्ते-कुतिया की शादी, 5000 बाराती हुए शामिल

-

यूपी के इलाहाबाद के कौशाम्बी जिले में स्थित पवारा गांव में पूरे रीति-रिवाज से एक कुत्ते-कुतिया की शादी हुई और इसमें करीब 5000 बाराती भी शामिल हुए। पवारा गांव के जंग बहादुर सिंह तथा शुक्लन गांव में रहने वाले बसंत त्रिपाठी ने अपने कुत्ते और कुतिया की शादी करा कर एक नई मिसाल कायम की है। यह शादी पूरे विधि-विधान के साथ हुई, जिसमें कुत्ते ने कुतिया को जयमाला पहनाई और विदा होते समय कुतिया के मालिक भावुक भी हुए। आपको बता दें कि इंसानों की तरह शादी करने वाले इस कुत्ते का नाम शगुन है और उसकी दुल्हनियां का नाम शगुनिया है। इस शादी में दर्जन भर गांवों के करीब 5000 लोग शामिल हुए। इन बारातियों के लिए पनीर की सब्जी और पूड़ी का इंतजाम गया था, जबकि दूल्हे कुत्ते और दुल्हन के लिए बकरे का मीट बनवाया गया था।

dog-wedding1_1457767851Image Source :http://i9.dainikbhaskar.com/

आपको बता दें कि दुल्हन कुतिया के मालिक जंग बहादुर ने अपने घर के अंदर ही मंडप की व्यवस्था की हुई थी। इस शादी में बाकायदा डीजे भी लगाया गया था। नाचते हुए बाराती दुल्हन के घर गए और जयमाला का कार्यक्रम किया गया। इसके बाद मंडप के नीचे दोनों ने 7 फेरे लिए। उधर दुल्हन कुतिया के मालिक जंग बहादुर ने अपना फर्ज पूरा करते हुए अपनी कुतिया को जेवर आदि से सजा कर विदा किया।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह शादी दो गांवों को आपस में जोड़ने के लिए हुई थी। इन दोनों गांवों में से एक ब्राह्मणों का तो दूसरा दलित लोगों का है। दोनों के बीच संबंध जोड़ने के लिए ही यह आयोजन हुआ।

shrikant vishnoi
shrikant vishnoihttp://wahgazab.com
किसी भी लेखक का संसार उसके विचार होते है, जिन्हे वो कागज़ पर कलम के माध्यम से प्रगट करता है। मुझे पढ़ना ही मुझे जानना है। श्री= [प्रेम,शांति, ऐश्वर्यता]

Share this article

Recent posts

Popular categories

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Recent comments