भारतीय जुगाड़- डॉक्टरों ने मोबाइल टॉर्च की रोशनी में की सर्जरी

0
291

अपने यहां सब कुछ चलता है और जो नहीं चल पाता उसे जुगाड़ द्वारा चला दिया है। कुल मिला कर अपना देश जुगाड़ के मामले में सुपर हिट है। हाल ही में ग्वालियर में एक घटना अस्पताल में घटी है। इस अस्पताल में दो महिलाओं का ऑपरेशन चल रहा था कि अचानक लाइट चली गई और बड़ी बात यह थी कि अस्पताल में उस समय लाइट के बैकअप व्यवस्था भी नहीं थी। ऐसे में डॉक्टरों ने अपने मोबाइल की रोशनी में ऑपरेशन कर डाला। यह सुनने पर शायद कोई विश्वास न करे, लेकिन यह सच्ची घटना है।

Indian doctors use torches to finish surgeries1Image Source:

यह घटना है बीते मंगलवार की सुबह 10 बजे की। उस समय दो महिलाओं का ऑपरेशन होना था, परन्तु बार-बार लाइट कट रही थी। जिसके कारण ऑपेरशन में बहुत परेशानी आ रही थी। उस समय ही डॉक्टरों की टीम ने अपने मोबाइल की रोशनी से ऑपरेशन करने का फैसला लिया और इसके लिए उन्होंने छोटी लाइट्स को बैंडेज से बांध कर ऑपरेशन शुरू किया। बिजली के जाने की समस्या को देखा जाए तो वह आज राष्ट्रीय समस्या बन गई है और हर समय या हर जगह तो जुगाड़ नहीं हो सकता न। इन ऑपरेशन में भले ही उन डॉक्टरों को सफलता मिल गई हो, पर यह खतरनाक भी हो सकता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here