क्या आप जानते हैं? फेसबुक ऐप से जल्दी खत्म हो रही है आपके फोन की बैटरी

0
377

आजकल हर किसी के फोन में आपको फेसबुक ऐप देखने को मिल जायेगा। लेकिन क्या आप जानते हैं? फेसबुक की ऐप के कारण आपके फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो रही है। फेसबुक ने इस बात को मानते हुए कहा है कि आईफोन की बैटरी फेसबुक ऐप की वजह से जल्दी जा रही है। कई आईफोन यूजर्स के हिसाब से iOS 9 में नया बैटरी मेन्यू दिया गया है। जिससे ये पता चलता है कि किस ऐप ने कितनी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

Facebook1Image Source: https://technmarketing.files.wordpress.com

पिछले कुछ समय से फेसबुक यूसर्स को इस तरह की परेशानी आ रही थी। फेसबुक ने इस बारे में पुष्टि की है कि उसकी ऐप की वजह से आई फ़ोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो रही है। वैसे इस बारे में कंपनी ने अपने बयान में लिखा है कि जो भी समस्या अभी फेसबुक ऐप में आ रही है, उसे पहचान लिया गया है। अगले ऐप वर्जन में इसे ठीक किया जायेगा।

इस बारे में फेसबुक ने बताया की यह समस्या CPU स्पिन की वजह से है। जिसके लगातार काम करने से बैटरी खत्म होती है। इसके अलावा फेसबुक का ऑडीओ प्लेबैक हैंडल, फेसबुक पर वीडियो देखने के बाद भी चलता रहता है। जिससे यह समस्या आ रही है और बैटरी जल्दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here